चंडीगढ़: हरियाणा में सरसों की खरीद जारी है. सरसों की खरीद दूसरे दिन भी काफी संख्या में किसान खरीद केंद्र पहुंचे. सरसों के लिए बनाए गए 163 खरीद केंद्रों पर 8380 किसानों की लगभग 22000 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई.
बता दें कि हैफेड और राज्य भंडारण निगम की तरफ से खरीद की गई है. गौरतलब है कि सरकार की तरफ से पहले दिन 4500 किसानों से लगभग 10,000 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई थी. अब तक हरियाणा में 2 दिनों में कुल 33331 मीट्रिक सरसों की खरीद हो चुकी है.
ये भी जानें-कोरोना फ्री हुआ भिवानी, दोनों मरीज हुए ठीक
हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों को फोन करके खरीद केंद्र पर बुलाए जा रहे हैं. वहीं अब सरकार ने तय किया है कि खरीद के तीसरे दिन कुछ बड़े खरीद केंद्रों पर खरीद एजेंसियों की तरफ से अधिक संख्या में किसानों को खरीद के लिए आमंत्रित किया जाएगा. पहले दिन सरकार की तरफ से 25-25 किसानों को बुलाया गया था. दूसरे दिन 50-50 किसानों को खरीद केंद्रों पर सुबह और शाम के समय खरीद के लिए बुलाए गया था.
सरकार का लक्ष्य है कि खरीद के तीसरे दिन यानी शनिवार को 30 हजार मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जाए. गौरतलब है कि जहां किसानों की खरीद शुरू हो गई है, वहीं अब किसान स्वेच्छा से सीएम कोरोना रिलीफ फंड में योगदान भी देने लगे हैं. प्रदेश के 77 किसानों ने स्वेच्छा से कोरोना रिलीफ फंड में 85820 की राशि का योगदान दिया है.