ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में ठेके से 200 पेटी शराब की चोरी - चंडीगढ़ हिंदी न्यूज

चंडीगढ़ के मौलीजागरां में चोरों ने एक शराब के ठेके को निशाना बना लिया. चोर ठेके से करीब 200 पेटी शराब की चुरा ले गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

liquor theft in chandigarh
liquor theft in chandigarh
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 5:00 PM IST

चंडीगढ़: जब से लॉकडाउन हुआ तब से शराब चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. चोर आए दिन किसी ना किसी दुकान को अपना निशाना बना रहे हैं. चंडीगढ़ के मौलीजागरां में शराब के ठेके की दीवार तोड़कर चोर 200 शराब की पेटियां चुराकर ले गए. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.

शराब ठेके के मालिक प्रदीप ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ठेका बंद पड़ा था. उन्हें मौलीजागरां से किसी ने जानकारी दी कि उनके शराब ठेके की पिछली दीवार तोड़कर किसी ने चोरी कर ली है. वो गुरदासपुर से यहां तत्काल पहुंचे तो देखा कि शराब ठेके में रखी 200 से अधिक पेटियां चोर चुराकर ले गए. इसमें इंग्लिश और देशी दोनों तरह की शराब थी.

ठेके के पीछे की आधी दीवार तोड़ दी

ठेके के मालिक का कहना है कि चोरों ने शराब ठेके के पीछे करीब एक मीटर तक दीवार पूरी तरह से तोड़ दी. हैरानी की बात है कि किसी को इसकी जानकारी तक नहीं मिली, जबकि ठेका मौलीजागरां की मार्केट के अंदर है. ठेके के आसपास भी लोग रहते हैं. वहीं इन दिनों पुलिस का भी सख्त पहरा है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में 161 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 106 जमाती शामिल और 18 हुए ठीक

पुलिस पहरे के बावजूद चोरी

इसके बावजूद चोरों ने तसल्ली से यहां चोरी की और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. ठेके के मालिक का कहना है कि वैसे ही इन दिनों लॉकडाउन के कारण काम नहीं है. ऊपर से ठेके में चोरी हो गई. कहां से वो इसकी भरपाई करेगा. मौके पर पुलिस को भी फोन कर बुला लिया गया.

चंडीगढ़: जब से लॉकडाउन हुआ तब से शराब चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. चोर आए दिन किसी ना किसी दुकान को अपना निशाना बना रहे हैं. चंडीगढ़ के मौलीजागरां में शराब के ठेके की दीवार तोड़कर चोर 200 शराब की पेटियां चुराकर ले गए. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.

शराब ठेके के मालिक प्रदीप ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ठेका बंद पड़ा था. उन्हें मौलीजागरां से किसी ने जानकारी दी कि उनके शराब ठेके की पिछली दीवार तोड़कर किसी ने चोरी कर ली है. वो गुरदासपुर से यहां तत्काल पहुंचे तो देखा कि शराब ठेके में रखी 200 से अधिक पेटियां चोर चुराकर ले गए. इसमें इंग्लिश और देशी दोनों तरह की शराब थी.

ठेके के पीछे की आधी दीवार तोड़ दी

ठेके के मालिक का कहना है कि चोरों ने शराब ठेके के पीछे करीब एक मीटर तक दीवार पूरी तरह से तोड़ दी. हैरानी की बात है कि किसी को इसकी जानकारी तक नहीं मिली, जबकि ठेका मौलीजागरां की मार्केट के अंदर है. ठेके के आसपास भी लोग रहते हैं. वहीं इन दिनों पुलिस का भी सख्त पहरा है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में 161 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 106 जमाती शामिल और 18 हुए ठीक

पुलिस पहरे के बावजूद चोरी

इसके बावजूद चोरों ने तसल्ली से यहां चोरी की और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. ठेके के मालिक का कहना है कि वैसे ही इन दिनों लॉकडाउन के कारण काम नहीं है. ऊपर से ठेके में चोरी हो गई. कहां से वो इसकी भरपाई करेगा. मौके पर पुलिस को भी फोन कर बुला लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.