चंडीगढ़: शहर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. गुरुवार को चंडीगढ़ में 20 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. ये सभी मरीज सेक्टर 21, सेक्टर 26, सेक्टर 32, सेक्टर 40, सेक्टर 42, धनास, राम दरबार, मनीमाजरा और सेक्टर 38 से सामने आए हैं.
नए मामलों के आने के बाद चंडीगढ़ शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 800 तक पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि चंडीगढ़ में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. अभी शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 256 है. इसके अलावा गुरुवार को 5 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
चंडीगढ़ में अभी तक 531 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं, जबकि 13 मरीजों की मौत हो चुकी है. चंडीगढ़ में कोरोना की चेन तोड़ने और कोरोना मरीजों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग की गति को तेज कर दिया है.
ये भी पढ़ें- कैथल: खुद बिना मास्क लगाए पुलिसकर्मी लोगों को पढ़ा रहे सोशल डिस्टेसिंग का पाठ
चंडीगढ़ में अभी तक11,780 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें से 10,930 लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. 2 सैंपल को रिजेक्ट कर दिया गया था, जबकि 48 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.