चंडीगढ़: मंगलवार को चंडीगढ़ से एक और राहत की खबर आई है. मंगलवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई. इस तरह चंडीगढ़ में अब तक कुल 9 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है.
2 मरीजों के ठीक होने के बाद चंडीगढ़ में अब 12 एक्टिव मरीज रह गए हैं. 3 दिन पहले चंडीगढ़ के सेक्टर 37 में एक पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद उसी मरीज की 8 साल की बेटी और उसकी सास भी पॉजिटिव पाई गई थी. इस तरह एक्टिव मरीजों की संख्या 14 पहुंच गई थी, लेकिन मंगलवार को 2 मरीजों के ठीक होने के बाद अब ये संख्या 12 रह गई है.
आपको बता दें कि चंडीगढ़ में अब तक करीब 21 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 9 मरीजों के ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. सभी मरीज अपने घर पहुंचा दिए गए हैं. फिलहाल चंडीगढ़ के 3 सरकारी अस्पतालों में 12 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. चंडीगढ़ में अब तक कोरोना की वजह से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 10300 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 335 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय करीब 143 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जबकि 37 मरीज ठीक हो चुके हैं.