चंडीगढ़: कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में देश ने नया मुकाम हासिल किया है. गुरुवार को देश ने 100 करोड़ वैक्सीन (100 crore vaccinations in India) के आंकडे़ को पार लिया. इसके साथ ही हरियाणा ने भी नया आयाम स्थापित किया है. गुरुवार को हरियाणा ने भी 2.5 करोड़ के आंकड़े (2.5 crore vaccinations in Haryana) को पार कर लिया है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश के साथ हरियाणा ने भी नया कीर्तिमान स्थापित किया है. गुरुवार को हरियाणा में 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. खबर लिखे जाने तक हरियाणा में 2 करोड़ 50 लाख 19 हजार 586 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. इनमें से पहली डोज 1 करोड़ 75 लाख 09 हजार 177 लोगों को लग चुकी है. जबकी 75 लाख 10 हजार 409 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है.
ये भी पढ़ें- भारत ने रचा इतिहास, 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार
1 करोड़ 37 लाख 37 हजार 174 पुरूषों जबकी 1 करोड़ 12 लाख 77 हजार 294 महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लगी है. हरियाणा में 1,500 के करीब वैक्सीनेशन के लिए सेंटर बनाए गए हैं. इनमें से 1,448 सेंटर सरकारी और 52 सेंटर प्राइवेट हैं. वैक्सीनेशन के मामले में गुरुग्राम सबसे आगे है फरीदाबाद दूसरे और करनाल तीसरे स्थान पर है. वहीं प्रदेश का नूंह जिला सबसे पीछे है. उससे ऊपर चरखी दादरी और पंचकूला है.