चंडीगढ़: वंदे भारत दुनिया के अन्य देशों में भारतीयों को स्वदेश वापस लाया जा रहा है. शनिवार को इंडिगो फ्लाइट दुबई से चंडीगढ़ पहुंचेगी. जिसमें 177 भारतीयों को लाया गया. इन लोगों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर राज्यों के यात्री शामिल थे.
एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद उन्हें अपने-अपने गृह राज्यों के लिए रवाना कर दिया गया. एयरपोर्ट पर मौजूद अलग-अलग राज्यों के प्रतिनिधियों की देखरेख में इन लोगों को रवाना कर दिया गया. जहां इन्हें राज्य सरकारों की तरफ से बनाए गए नियमों के तहत क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.
![177 indians reached at chandigarh airport under vande bharat mission](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-cha-02-dubai-flight-pic-7203397_04072020191857_0407f_1593870537_41.jpg)
यात्रियों को किया जाएगा क्वॉरंटीन
इन यात्रियों को अलग-अलग राज्य सरकारों द्वारा बनाए गए नियमों के तहत क्वॉरंटीन किया जाएगा. नियमों के अनुसार पंजाब सरकार द्वारा यात्रियों को क्वारंटाइन सेंटर में क्वॉरंटीन किया जाता है. जबकि हरियाणा में विदेशों से आने वाले यात्रियों को होम क्वारंटीन करने के निर्देश हैं.
खास बात ये है कि वंदे भारत मिशन का पहला चरण सात मई, जबकि दूसरा चरण 16 मई को शुरू हुआ था. वहीं तीसरा चरण 11 जून से शुरू हुआ और 30 जून तक जारी रहा. फिलहाल चौथे चरण में विदेश में फंसे लोगों को लाया जा रहा है. इस मिशन के तहत एक लाख से अधिक लोगों को वापस लाया जा चुका है.
ये भी पढ़िए: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से लौटे HAU के छात्र दल का क्वारंटीन पीरियड पूरा, वीसी से मिले