चंडीगढ़: बुधवार को चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के 167 नए मरीज सामने आए. इन मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3376 हो गई है. वहीं अब चंडीगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 1537 है.
वहीं चंडीगढ़ की बापूधाम इलाके में रहने वाली 73 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. महिला कोरोना पॉजिटिव थी. वह कई अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थी. चंडीगढ में कोरोना की वजह से मरने वाले लोगों के संख्या 41 तक पहुंच गई है.
इसके अलावा मंगलवार को 83 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1796 तक पहुंच गई है.
चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 27076 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 23480 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 119 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि 101 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
बुधवार को प्रदेश में 1117 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 47,613 हो गई है. बुधवार को ठीक होने वाले मरीजों में 170 रेवाड़ी, 137 फरीदाबाद, 134 पानीपत, 94 गुरुग्राम, 86 कुरुक्षेत्र और 65 अंबाला से हैं. बुधवार को प्रदेश का रिकवरी रेट 82.08 प्रतिशत रहा.
अब तक 634 मरीजों की मौत
कोरोना से प्रदेश में अब तक 634 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से बुधवार को 11 मरीजों की मौत हुई. बुधवार को मरने वालों में 2 फरीदाबाद, 2 पानीपत, 2 फतेहाबाद, 1 अंबाला, 1 भिवानी, 1 झज्जर, 1 कुरुक्षेत्र और 1 करनाल से है. अब तक मरने वाले मरीजों में 449 पुरुष और 185 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 217 मरीजों की हाल नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 190 ऑक्सीजन सपोर्ट और 27 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें: पंचकूला में खेलो इंडिया-2021 के साथ होगा ब्रिक्स गेम्स का आयोजन: किरण रिजिजू