चंडीगढ़: कोरोना महामारी के चलते विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने का सिलसिला जारी है. कोरोना काल के दौर में विदेश में फंसे 147 भारतीय यात्रियों की घर वापसी हुई. चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को इंडिगो एयरलांयस की स्पेशल फ्लाइट से 147 यात्री दुबई से चंडीगढ़ पहुंचे.
एयरपोर्ट पहुंचने पर इन सभी यात्रियों की मेडिकल जांच की गई और इसके बाद उन्हें एयरपोर्ट परिसर से बाहर निकलने की अनुमति मिली. ये फ्लाइट सुबह साढे 10 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लैंड हुई. अब इन सभी यात्रियों को अपने घर में 14 दिन तक क्वारंटाइन रहना होगा.
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता प्रिंस ने बताया कि इस फ्लाइट को ऑपरेशनल करने में सभी एजेंसियों ने मिलकर सहयोग किया. इस दौरान सीआइएसएफ, आव्रजन, सीमा शुल्क, पंजाब पुलिस, चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संबंधित स्टाफ मौके पर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- खुले में शौच से मुक्त हुए हरियाणा के 131 गांव, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य
सभी अधिकारियों व एजेंसियों ने उचित समन्वय के साथ मिलकर काम किया, ताकि इन यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. इसके अलावा कोराना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सभी यात्री सकुशल घर के लिए रवाना हो गए हैं.