चंडीगढ़: हल्लोमाजरा चौक से लगते रामदरबार के जंगल एरिया में मामूली कहासुनी के चलते 14 साल के एक नाबालिग की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई. आरोप है कि नाबालिग युवक के दोस्त ने ही वारदात को अंजाम दिया है. मृतक की पहचान हल्लोमाजरा निवासी नन्नी के रूप में हुई है. पुलिस ने अब आरोपी को पकड़ने के लिए जंगल एरिया को चारों तरफ से घेर लिया है.
पुलिस को सूचना मिली कि हल्लोमाजरा के मकान नंबर-1565 के पास 14 साल का नन्नी बुरी तरह से लहूलुहान हालत में पड़ा मिला. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को तुरंत जीएमसीएच-32 में पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस की शुरुआती जांच में पाया गया है कि नन्नी की चाकू घोंपकर हत्या की गई है.
नन्नी हल्लोमाजरा स्थित मकान नंबर-1560 में परिवार के साथ रहता था. आरोप है नन्नी के पड़ोस में रहने वाले अन्य नाबालिग मनीष ने वारदात को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि अभी आरोपी की जंगल एरिया तलाश की जा रही है. गिरफ्तारी होते ही मामला पूरी तरह साफ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:-चंडीगढ़ में मानसून ने तोड़ा 16 साल का रिकॉर्ड, सर्दी भी ज्यादा पड़ने के आसार
बता दें कि इससे पहले रविवार की रात कॉलोनी नंबर-4 में मलोया के रहने वाले संदीप की चाकू घोंप कर हत्या कर दी थी. पिछले दो दिनों में ये ऐसी दूसरी वारदात है. जिसने चंडीगढ़ के लोगों के मन में भय पैदा कर दिया है.