चंडीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन की बैठक आज
चंडीगढ़ में आज भारतीय किसान यूनियन की बैठक पंजाब किसान भवन में होगी. बैठक में कृषि संबंधित तीनों अध्यादेशों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में इन अध्यादेशों के विरोध की रणनीति भी तैयार की जा सकती है.
जैसलमेर से आज गहलोत गुट के सभी विधायक पहुंचेंगे जयपुर
जैसलमेर में बाड़ेबंदी में बंद कांग्रेसी विधायक बुधवार को जयपुर पहुंचेंगे. विधायकों के लिए 110 सीटर का एक चार्टर विमान बुक करवाया गया है. विधायकों के सुबह 11:10 मिनट तक जयपुर पहुंचने की संभावना है. 14 अगस्त से विधानसभा सत्र भी शुरू होने वाला है.
CM गहलोत आज 11 पाक विस्थापितों को श्रद्धांजलि देने जोधपुर जाएंगे
सीएम गहलोत जैसलमेर से सुबह जोधपुर जाएंगे. सीएम वहीं देचु गांव में जहर खाने से मरे 11 पाक हिंदू विस्थापितों को श्रद्धांजलि देंगे. पिछले दिनों जोधपुर में एक हिंदू पाक विस्थापित परिवार के 12 लोगों ने जहर खा लिया था. जिनमें 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
आज उड़ीसा में 12th विज्ञान वर्ग का आएगा रिजल्ट
बुधवार को उड़ीसा में 12th साइंस वर्ग का रिजल्ट जारी किया जाएगा. रिजल्ट उड़ीसा के शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास जारी करेंगे. दोपहर 12:30 के बाद छात्र orissaresults.nic.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.
देशभर में मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी
12 अगस्त को देशभर में कृष्णजन्माष्टमी मनाई जाएगी. इस बार कोरोना के चलते सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक है. प्रशासन की तरफ से लोगों से घरों में रहकर ही कृष्ण जन्माष्टमी मनाने की अपील की जा रही है. 11 अगस्त को भी देशभर में जन्माष्टमी मनाई गई थी.