चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को प्रदेश से 11,504 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. बता दें कि रविवार को हरियाणा से 10,985 नए कोरोना केस मिले थे. वहीं इन नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 79,466 हो गई है.
सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 3555 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 1545, सोनीपत से 711, हिसार से 908, करनाल से 673 और पंचकूला से 434 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़ें- रेमडेसिवीर के लिए मारामारी न करें, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर से जानिए इसकी जरूरत किसे और कब पड़ती है
सोमवार को कोरोना से 75 मौतें
सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 75 लोगों की कोरोना से जान गई है, जिसमें से सबसे ज्यादा 9 मौतें हिसार से हुई हैं. 7 मौतें सिरसा, गुरुग्राम और 6 मौतें फरीदाबाद, सोनीपीत और फतेहाबाद में हुई हैं.
वहीं अगर बात करें कोरोना से रिकवर हुए मरीजों की तो सोमवार को हरियाणा में 6211 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. सबसे ज्यादा 1316 मरीज अकेले गुरुग्राम से ठीक हुए हैं. इसके अलावा 592 कोरोना मरीज फरीदाबाद से ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: हरियाणा में बनाया गया ऑक्सीजन कंट्रोल रूम, 3 आईएएस और 6 HCS अधिकारी तैनात
रिकवरी रेट भी घटा
हरियाणा में अबतक 71,99,776 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जबकि सोमवार को 35,523 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं हरियाणा में कोरोना से ठीक होने का रेट भी लगातार घट रहा है. अब रिकवरी रेट गिरकर 80.88 फीसदी पर पहुंच गया है. यहां पर ये भी बता दें कि इस वक्त हरियाणा में 1308 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर है.
ये भी पढ़ें- ये हाल है हरियाणा का: वेंटिलेटर है मगर चलाने वाले नहीं, जब हालात बिगड़े तब स्वास्थ्य मंत्री ने IMA से मांगा स्टाफ