चंडीगढ़: हरियाणा में बढ़ता कोरोना संक्रमण स्वास्थ्य विभाग और सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है. शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में 111 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. जिसके बाद चंडीगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 928 हो गई है.
वहीं शुक्रवार को 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो गई. चंडीगढ़ में अभी तक कोरोना के मरीजों की मौत का आंकड़ा 287 तक पहुंच चुका है. इसके अलावा, 161 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 16,613 तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें:दिव्यांगों को शिक्षित करने के लिए शुरु हुआ अष्टावक्र केंद्र
आपको बता दें कि शहर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 1,49,019 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1,30,367 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 824 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि 156 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.