चंडीगढ़: शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार के चंडीगढ़ में 11 नए कोविड19 केस सामने आए हैं. इनमें से 10 मरीज बापू धाम कॉलोनी और एक मरीज सेक्टर 30 से हैं. वीरवार को चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 135 हो गई हैं.
इनमें से 76 मरीज बापूधाम कॉलोनी से हैं. शहर में कुल 113 कोरोना के मामले एक्टिव है. जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. 21 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं एक मरीज की मौत हो चुकी है.
ये भी जानें-ग्रीन जोन महेंद्रगढ़ में कोरोना की दस्तक, 31 नए मामलों के साथ एक्टिव केस हुए 358
चंडीगढ़ में अभी तक 1845 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें से 1698 सैंपल नेगिटिव आए हैं. फिलहाल 11 की रिपोर्ट आनी बाकी है.
वहीं बात करे हरियाणा की तो गुरुवार को 31 नए केस सामने आए हैं. सबसे ज्यादा गुरुग्राम से एक साथ 13 मामले सामने आए हैं. प्रदेश के ग्रीन जोन में शामिल महेंद्रगढ़ से भी कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 625 हो गई है. वहीं प्रदेश में एक्टिव केस 358 हो गए हैं.