ETV Bharat / state

चंडीगढ़: 11 महीने की बच्ची और मां ने दी CORONA को मात - चंडीगढ़ कोरोना के दो मरीज ठीक

चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती एक महिला और उसकी 11 महीने की बेटी ने कोरोना को मात दी है. दोनों को ठीक होने के बाद पीजीआई ने छुट्टी दे दी है. इन्हें करीब 2 हफ्ते पहले चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती किया गया था.

11 months old child and mother recover from Corona in Chandigarh PGI
11 months old child and mother recover from Corona in Chandigarh PGI
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 8:53 PM IST

चंडीगढ़: पीजीआई में भर्ती एक महिला और उसकी 11 महीने की बेटी ने कोरोना को मात दी है. दोनों को ठीक होने के बाद पीजीआई ने छुट्टी दे दी है. इन्हें करीब 2 हफ्ते पहले चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती किया गया था.

आपको बता दें कि इस परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें 11 महीने की बच्ची, उसके माता- पिता और उसकी दादी शामिल थी. बच्ची के पिता को पहले ही छुट्टी दे दी गई थी, जबकि बच्ची और उसकी मां को छुट्टी मिल गई. फिलहाल बच्ची की दादी अस्पताल में भर्ती है, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत भी स्थिर है.

11 महीने की बच्ची और मां ने दी CORONA को दी मात

जब अस्पताल से मां और बेटी को अस्पताल से छुट्टी दी जा रही थी, उसी समय स्वास्थ्यकर्मियों ने फूल बरसा कर दोनों को घर भेजा. इस मौके पर बच्ची की मां ने कहा ये उनके लिए बेहद भावुक क्षण है. उनके पास पीजीआई की टीम को धन्यवाद देने के लिए शब्द नहीं है.

ये भी जानें-मेडिकल इमरजेंसी में ओला-उबर कैब से अस्पताल जाएंगे रोगी

वहीं बीजेपी निदेशक प्रोफेसर राम ने कहा कि जब भी अस्पताल से किसी मरीज को छुट्टी दी जाती है, तो ये क्षण ना केवल मरीज और उसके परिवार बल्कि डॉक्टर्स के लिए भी खास क्षण होता है. उन्होंने बताया कि बच्ची की कम उम्र की वजह से उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती थी, लेकिन इस बच्ची का ठीक होकर घर वापस जाना, ये हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है.

उन्होंने कहा कि मां भी अपनी बच्ची को लेकर भीषण तनाव से गुजर रही थी, जिसे हमारे मनोचिकित्सीय टीम ने सहारा दिया और इस तनाव में उन्हें मानसिक तौर पर संभाल कर रखा. जिसका नतीजा है कि ये दोनों मां बेटी ठीक होकर वापस अपने घर चले गए हैं.

आपको बता दें कि रविवार को ही चंडीगढ़ में कोरोना के 6 नए मरीज सामने आए थे. इस प्रकार शहर में कोरोना के कुल केस 36 हैं, जिसमें से 17 मरीज ठीक हो चुके हैं. बाकी का इलाज जारी है.

चंडीगढ़: पीजीआई में भर्ती एक महिला और उसकी 11 महीने की बेटी ने कोरोना को मात दी है. दोनों को ठीक होने के बाद पीजीआई ने छुट्टी दे दी है. इन्हें करीब 2 हफ्ते पहले चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती किया गया था.

आपको बता दें कि इस परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें 11 महीने की बच्ची, उसके माता- पिता और उसकी दादी शामिल थी. बच्ची के पिता को पहले ही छुट्टी दे दी गई थी, जबकि बच्ची और उसकी मां को छुट्टी मिल गई. फिलहाल बच्ची की दादी अस्पताल में भर्ती है, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत भी स्थिर है.

11 महीने की बच्ची और मां ने दी CORONA को दी मात

जब अस्पताल से मां और बेटी को अस्पताल से छुट्टी दी जा रही थी, उसी समय स्वास्थ्यकर्मियों ने फूल बरसा कर दोनों को घर भेजा. इस मौके पर बच्ची की मां ने कहा ये उनके लिए बेहद भावुक क्षण है. उनके पास पीजीआई की टीम को धन्यवाद देने के लिए शब्द नहीं है.

ये भी जानें-मेडिकल इमरजेंसी में ओला-उबर कैब से अस्पताल जाएंगे रोगी

वहीं बीजेपी निदेशक प्रोफेसर राम ने कहा कि जब भी अस्पताल से किसी मरीज को छुट्टी दी जाती है, तो ये क्षण ना केवल मरीज और उसके परिवार बल्कि डॉक्टर्स के लिए भी खास क्षण होता है. उन्होंने बताया कि बच्ची की कम उम्र की वजह से उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती थी, लेकिन इस बच्ची का ठीक होकर घर वापस जाना, ये हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है.

उन्होंने कहा कि मां भी अपनी बच्ची को लेकर भीषण तनाव से गुजर रही थी, जिसे हमारे मनोचिकित्सीय टीम ने सहारा दिया और इस तनाव में उन्हें मानसिक तौर पर संभाल कर रखा. जिसका नतीजा है कि ये दोनों मां बेटी ठीक होकर वापस अपने घर चले गए हैं.

आपको बता दें कि रविवार को ही चंडीगढ़ में कोरोना के 6 नए मरीज सामने आए थे. इस प्रकार शहर में कोरोना के कुल केस 36 हैं, जिसमें से 17 मरीज ठीक हो चुके हैं. बाकी का इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.