चंडीगढ़: देश और प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं अब चंडीगढ़ स्थित हरियाणा राजभवन में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. हरियाणा राजभवन में कार्यरत 11 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
हरियाणा राजभवन में हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्या रहते हैं. राजभवन में कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं, और कोरोना को लेकर ज्यादा एहतियात बरती जा रही है.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
हरियाणा में कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को प्रदेश से 10,491 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 69,384 हो गई है. वहीं अब तक प्रदेश में 3703 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में शनिवार को मिले 10491 नए मरीज़, 60 लोगों की मौत, जानिए खाली ऑक्सीजन बेड की जानकारी