चंडीगढ़: बजट से किसानों को काफी उम्मीदें हैं. सरकार इस बजट में खेती को लेकर किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा सकती है. ये कहना है बरलोग फार्मर एसोसिएशन, साउथ एशिया के अध्यक्ष पवित्र पाल सिंह का.
ईटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को खासतौर पर खेती के ढांचे में बदलाव, गोदामों के लिए अच्छे लोन, खेती की मशीनरी के लिए लोन, सब्सिडी और हेल्थ कार्ड आदि को लेकर काम करना चाहिए. इससे किसानों की आय को दोगुना करने में काफी सहायता मिलेगी और उन्हें उम्मीद है कि सरकार इस बजट में इन बातों पर जरूर ध्यान देगी.
ये भी पढ़ें- पानीपत में दर्दनाक हादसा, एक दर्जन मजदूरों पर गिरी निर्माणाधीन दीवार
किसान टेक्नोलॉजी में काफी पीछे हैं
साथ ही पवित्र पाल सिंह ने कहा कि हमारे किसान टेक्नोलॉजी में काफी पीछे हैं इसलिए हमें टेक्नोलॉजी को सबसे ज्यादा बढ़ावा देना होगा. इसके लिए हमें बायोटेक्नोलॉजिस्ट की सहायता लेनी चाहिए क्योंकि बायोटेक्नोलॉजिस्ट इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. किसानों को भी हर तरह की तकनीक इस्तेमाल करने के अधिकार दिए जाने चाहिए. अगर हम खेती में तकनीकों बेहतर कर पाएंगे तो किसानों की आय दोगुनी से बढ़कर 3 गुना भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- अबकी बजट में क्या विकास को मिलेगी रफ्तार, जानें कैथल की जनता ने क्या कहा
मार्केटिंग की सबसे ज्यादा जरूरत
कृषि विशेषज्ञ शिवचरण पाल सिंह ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि किसानों को इस समय अपनी फसल को बेचने के लिए मार्केटिंग की सबसे ज्यादा जरूरत है. क्योंकि समय किसान जहां अपनी फसल बेचते हैं. वहां उनका शोषण किया जाता है. किसान को उसकी फसल का पूरा मूल्य नहीं दिया जाता. सरकार को चाहिए कि वो किसानों के बाजार को बड़ा करें ताकि किसान अपनी फसल को अच्छे दामों पर बेच सकें.
किसानों को तकनीक से जोड़ना बेहद जरूरी
उन्होंने कहा कि किसानों को तकनीक से जोड़ना बेहद जरूरी है. आज टेक्नोलॉजी हमारे मोबाइल फोन हमारी कारों और हमारे घरों तक पहुंच चुकी है मगर किसान अभी भी इससे अछूता है. सरकार को तेजी से काम करके खेती में टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना चाहिए. इसके बिना किसान की आय को बढ़ाना संभव नहीं है. सरकार को बजट में इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.