चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने परीक्षा में हो रही नकल पर बोलते हुए कहा कि मैं ये दावा नहीं करूंगा कि नकल पर पूरी तरह लगाम लग गया है. लेकिन प्रायोजित नकल जरूर प्रदेश में बंद हो गई है.
छात्रों में बढ़ा पढ़ाई को लेकर रूझान
वहीं उन्होंने कहा हमारी सरकार में मेरिट के आधार पर नौकरी मिलती है जिससे छात्रों में पढ़ाई को लेकर रूझान बढ़ा है.
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस दौरान उन्होंने कहा कि जो छात्र एग्जाम नहीं दे पाए हैं उस मामले में जांच की जाएगी और अगर इस मामले में कोई स्कूल दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.