दिल्ली/चंडीगढ़: टीचर भर्ती घोटाले में सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला तिहाड़ जेल में आईफोन इस्तेमाल कर रहे थे. ये खुलासा जेल प्रशासन के अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी में हुआ है. वहीं उनके बेटे अजय चौटाला से नशीला पदार्थ जब्त किया गया है. जेल प्रशासन इनके पास मोबाइल एवं मादक पदार्थ आने को लेकर छानबीन कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में जेबीटी टीचर घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला एवं उनका बेटा अजय चौटाला तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं. दोनों को अदालत ने इस मामले में दोषी करार दिया था. ओमप्रकाश चौटाला तिहाड़ के जेल संख्या दो के वार्ड नंबर तीन में बंद हैं. इसी जेल में छोटा राजन और शहाबुद्दीन भी हाई रिस्क वार्ड में बंद हैं.
तिहाड़ में छापा: ओपी चौटाला की बैरक से मिला फोन !
ख़बरों के मुताबिक छापेमारी के दौरान गुरुवार काे पूर्व सीएम ओपी चौटाला के बैरक से आईफोन मिला. इसी जेल में बंद उनके बेटे अजय चाैटाला के पास नशीला पदार्थ मिला है.
दिल्ली/चंडीगढ़: टीचर भर्ती घोटाले में सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला तिहाड़ जेल में आईफोन इस्तेमाल कर रहे थे. ये खुलासा जेल प्रशासन के अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी में हुआ है. वहीं उनके बेटे अजय चौटाला से नशीला पदार्थ जब्त किया गया है. जेल प्रशासन इनके पास मोबाइल एवं मादक पदार्थ आने को लेकर छानबीन कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में जेबीटी टीचर घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला एवं उनका बेटा अजय चौटाला तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं. दोनों को अदालत ने इस मामले में दोषी करार दिया था. ओमप्रकाश चौटाला तिहाड़ के जेल संख्या दो के वार्ड नंबर तीन में बंद हैं. इसी जेल में छोटा राजन और शहाबुद्दीन भी हाई रिस्क वार्ड में बंद हैं.
तिहाड़ जेल में बंद हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के पास गुरुवार काे छापेमारी के दाैरान आईफोन मिला। इसी जेल में बंद उनके बेटे अजय चाैटाला के पास नशीला पदार्थ मिला है। दाेनाें काे सजा के लिए जेल सुपरिंटेंडेंट जेल विजिटिंग जज को फाइल भेजेंगे।
चाैटाला पिता-पुत्र जेबीटी शिक्षक भर्ती घाेटाले में सजा काट रहे हैं। तिहाड़ जेल महानिदेशक के आदेश पर जेल नंबर 2 में तलाशी शुरू हुई। तमिलनाडु स्पेशल पुलिस के 15 जवानाें सहित 21 लोगों की टीम ने काेठरियाें में छानबीन की। टीम वार्ड 3 स्थित चौटाला की काेठरी में पहुंची। चाैटाला सो रहे थे। उनका सेवादार वहीं था। मेज पर आईफोन था। कूलर व इंडक्शन चूल्हा भी मिला है। जेल में ये सब रखने की इजाजत नहीं है। कहा जा रहा है कि मोबाइल सेवादार रखता था। इसी जेल में छोटा राजन और शहाबुद्दीन भी बंद हैं। हाई सिक्योरिटी सेल होने के कारण वहां छापेमारी नहीं की गई।
चौटाला अध्यक्ष, अराेड़ा अब वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रहे अशोक अरोड़ा को ओमप्रकाश चौटाला ने वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है, जबकि वे खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे। चौटाला राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित कर बुधवार की शाम को वापस तिहाड़ जेल चले गए थे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सांसद रामकुमार कश्यप, साधु राम चौधरी, नारायण प्रसाद अग्रवाल, ओपी चौधरी, अश्वनी दत्ता और भागी राम उपाध्यक्ष को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
Conclusion: