ETV Bharat / state

चिराग तले अंधेराः दो मंत्रियों से गांव का नाता फिर भी है 'प्यासा'

बुढ़पुर गांव का नाता दो मंत्रियों से है एक तो यहीं के रहने वाले हैं राव नरबीर और दूसरे हैं बनवारी लाल जो हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री हैं. उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में ये गांव आता है और उन्हीं के पास जनस्वास्थ्य विभाग भी है लेकिन गांव अभी भी प्यासा है.

author img

By

Published : Jun 3, 2019, 5:49 PM IST

पानी की किल्लत

रेवाड़ीः "चिराग तले अंधेरा", ये कहावत रेवाड़ी के बुढ़पुर गांव में चरितार्थ हो रही है. जहां के लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. गांव में जलघर तो बना है लेकिन पानी अभी तक नहीं पहुंचा है.

राव नरबीर का गांव है बुढ़पुर
बुढ़पुर कोई ऐसा वैसा गांव नहीं है बल्कि हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर का गांव है. फिर भी यहां के लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन से कई बार शिकायत कर चुके हैं. मंत्री राव नरबीर को सब जानकारी है लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं.

जनस्वास्थ्य मंत्री यहां से विधायक हैं
बुढ़पुर गांव का नाता दो मंत्रियों से है एक तो यहीं के रहने वाले हैं राव नरबीर और दूसरे हैं बनवारी लाल जो हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री हैं. उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में ये गांव आता है और उन्हीं के पास जनस्वास्थ्य विभाग भी है लेकिन गांव अभी भी प्यासा है.

क्लिक कर देखिए वीडियोे

जलघर बनकर तैयार, पानी का इंतजार
इस गांव में जलघर तो बना है लेकिन उसे अभी भी पानी का इंतजार है. ग्रामीणों का कहना है कि एक साल पहले से जलघर पूरी तरह से बनकर तैयार है. लेकिन आज तक पानी नहीं आया.

खारा पानी पीने को मजबूर ग्रमीण
ग्रामीणों का कहना है कि इस पूरे इलाके में खारे पानी की दिक्कत है. लेकिन बाकी जगहों पर पानी का इंतजाम है लेकिन हम खारा पानी पीने को मजबूर हैं. गांव वालों का ये भी कहना है कि वो टैंकर के पानी से काम चलाते हैं जो पूरा नहीं पड़ता है.

बुढ़पुर ही नहीं लखनौर गांव को भी इंतजार
इस गांव के जलघर से लखनौर गांव को भी पानी दिया जाना है इसीलिए लखनौर गांव के लोग भी बेसब्री से जलघर में पानी आने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन ये इंतजार कब खत्म होगा कह नहीं सकते.

मंत्री राव नरबीर ने दिया है आश्वासन
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही मंत्री राव नरबीर से वो मिले थे और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पानी की व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी.

रेवाड़ीः "चिराग तले अंधेरा", ये कहावत रेवाड़ी के बुढ़पुर गांव में चरितार्थ हो रही है. जहां के लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. गांव में जलघर तो बना है लेकिन पानी अभी तक नहीं पहुंचा है.

राव नरबीर का गांव है बुढ़पुर
बुढ़पुर कोई ऐसा वैसा गांव नहीं है बल्कि हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर का गांव है. फिर भी यहां के लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन से कई बार शिकायत कर चुके हैं. मंत्री राव नरबीर को सब जानकारी है लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं.

जनस्वास्थ्य मंत्री यहां से विधायक हैं
बुढ़पुर गांव का नाता दो मंत्रियों से है एक तो यहीं के रहने वाले हैं राव नरबीर और दूसरे हैं बनवारी लाल जो हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री हैं. उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में ये गांव आता है और उन्हीं के पास जनस्वास्थ्य विभाग भी है लेकिन गांव अभी भी प्यासा है.

क्लिक कर देखिए वीडियोे

जलघर बनकर तैयार, पानी का इंतजार
इस गांव में जलघर तो बना है लेकिन उसे अभी भी पानी का इंतजार है. ग्रामीणों का कहना है कि एक साल पहले से जलघर पूरी तरह से बनकर तैयार है. लेकिन आज तक पानी नहीं आया.

खारा पानी पीने को मजबूर ग्रमीण
ग्रामीणों का कहना है कि इस पूरे इलाके में खारे पानी की दिक्कत है. लेकिन बाकी जगहों पर पानी का इंतजाम है लेकिन हम खारा पानी पीने को मजबूर हैं. गांव वालों का ये भी कहना है कि वो टैंकर के पानी से काम चलाते हैं जो पूरा नहीं पड़ता है.

बुढ़पुर ही नहीं लखनौर गांव को भी इंतजार
इस गांव के जलघर से लखनौर गांव को भी पानी दिया जाना है इसीलिए लखनौर गांव के लोग भी बेसब्री से जलघर में पानी आने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन ये इंतजार कब खत्म होगा कह नहीं सकते.

मंत्री राव नरबीर ने दिया है आश्वासन
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही मंत्री राव नरबीर से वो मिले थे और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पानी की व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी.


Download link 

https://we.tl/t-GI55SXdrlt  

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के गाँव में पानी की किल्लत 
एक वर्ष पहले बने जलघर में नहीं पहुँचा पानी 
एक साल से लगातार दिया जा रहा आश्वाशन 
स्थानीय राज्यमंत्री के पास है जनस्वास्थ्य महकमा 
बुढ़पुर में लोगों हो रही परेशानी 
रेवाड़ी, 3 जून।
एंकर----काम सरकारी है होता सा होगा ये कहावत रेवाड़ी के बुढ़पुर गाँव में बन रहे जलघर पर सटीक बैठती है ...वो इसलिए की जलघर लगभग बनकर तैयार है लेकिन आजतक जलघर में पानी नहीं पहुँचा है ...और अधिकारी -नेता एक साल से केवल आश्वाशन दे रहे है की जल्द गाँव में पानी पहुँचेगा ...लेकिन ये आश्वाशन भी झूठे साबित हो रहे है ..

वीओ -1 रेवाड़ी शहर से छह किलोमीटर दूर ये है गाँव का निर्माणाधीन जलघर ...जो एक साल से लगभग बनकर तैयार है ...लेकिन पता नहीं क्या वजह है की यहाँ नहरी पानी नहीं पहुँचा है ....पानी होने से गाँव के लोग परेशान है ..और बार-बार स्थानीय नेता और अधिकारीयों के कार्यलयों के चक्कर लगा रहे है ...यहाँ हैरान करने वाली बात ये भी है की बुढपुर गाँव कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह का पैतृक गाँव है ...और जिस महकमे ने गाँव में पानी पहुँचाना है वो महकमा स्थानीय विधायक एवं राज्यमंत्री डॉ बनवारी लाल के पास है  बावजूद इसके गाँव में पानी नहीं पहुँचा है ...गाँव के सरपंच कहते है की लगभग चार साल पहले जलघर के निर्माण का काम शुरू हुआ था और लगभग एक साल पहले जलघर लगभग बनकर तैयार हो गया लेकिन मोटर लगा जलघर को शुरू नहीं किया जा रहा है ..जिसको लेकर वो केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह को भी शिकायत कर चुके है .
बाईट - हुक्कम सिंह - सरपंच -गाँव बुढपुर 
बाईट - भूप सिंह -सरपंच गाँव लाखनौर  

वीओ -2 बुढपुर में बने जलघर से लाखनौर गाँव को भी पानी मिलना है लेकिन पानी ना मिलने से पानी की किल्लत इस कदर हो गई है की गाँव के जोहड़ भी सूखे पड़े है ...और जानवरों तक के लिए पानी नहीं है ...ऐसे में पानी के टैंकरों के जरिये पानी की पूर्ति की जा रही है ..और टैंकर का खर्च ना उठाने वाले परिवार इधर -उधर से पानी लाकर अपना काम चला रहा है ...ग्रामीणों का कहना है की पहले इतनी परेशानी नहीं थी क्योंकि भूमिगत पानी से गुजारा हो जाता था ..लेकिन अब भूमिगत पानी भी खारी हो गया है ..और जो खारी पानी आता भी है वो 2-3 दिन में आता है ..ऐसे में ऐसा ही चलता रहा तो गाँव में पंचायत कर आगे की रणनीति बनाई जायेगी ..
बाइट्स - ग्रामीण 

वीओ -3 बहराल अधिकारी और मंत्री एक साल से कह रहे है  की जल्द काम शुरू किया जाएगा ...लेकिन आजतक हुआ कुछ नहीं है ...ऐसे में ग्रामीण भी शिकायत कर-करके परेशान हो गए है ...ग्रामीणों ने कहा है की अगर जल्द पानी की किल्लत को दूर नहीं किया जाता तो वो पंचायत करके ठोस कदम उठायेंगे।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.