चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के बाद अब सूबे में विधानसभा चुनाव के लिए जंग शुरू हो गई है. हार का स्वाद चख चुके विपक्षी दल अब नए सिरे से विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुट गए हैं. आने वाले चुनावों में अब विपक्षी दलों को चमत्कार की आस है.
बीजेपी को पीछे करने की कोशिश में विपक्षी दल
अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी जहां जी-जान लगाएगी. वहीं विपक्षी दल बीजेपी को पीछे करने की कोशिश करेंगे. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी को हराने के लिए महागठबंधन भी हो सकता है. हालांकि बीजेपी ने इस बात का दावा किया है कि महागठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. सूबे में उनकी जीत पूर्ण बहुमत के साथ एकतरफा होगी.
बीजेपी खुद के अच्छे प्रदर्शन पर दे रही जोर
एक तरफ बीजेपी है जो खुद का प्रदर्शन सुधारने पर जोर दे रही है. तो दूसरी ओर विपक्षी दलों ने बैठकें बुलानी शुरू कर दी है.
- एलएसपी-बीएसपी ने सोनीपत में बैठक बुलाई
- आप ने रोहतक में बुलाई बैठक बुलाई
- कांग्रेस दिल्ली में 4 जून को अगली रणनीति तैयार करेगी
- जेजेपी ने रोहतक में 9 जून को बैठक बुलाई है