ETV Bharat / state

समझौता ब्लास्ट फैसले पर भड़का पाकिस्तान, जताई आपत्ति - chandigarh news

समझौता एक्सप्रेस धमाका मामले में पंचकूला की एनआईए अदालत ने बुधवार को फैसला सुना दिया. कोर्ट ने सबूतों के अभाव में मुख्य आरोपी असीमानन्द के साथ आरोपी लोकेश शर्मा, कमल चौहान, राजेन्द्र चौधरी बरी कर दिया है.

ब्लास्ट के बाद की तस्वीर
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 6:08 AM IST

Updated : Mar 21, 2019, 6:39 AM IST

चंडीगढ़: समझौता एक्सप्रेस धमाका मामले में पंचकूला की एनआईए अदालत ने बुधवार को फैसला सुना दिया. कोर्ट ने सबूतों के अभाव में मुख्य आरोपी असीमानन्द के साथ आरोपी लोकेश शर्मा, कमल चौहान, राजेन्द्र चौधरी बरी कर दिया है. पाकिस्तान ने इस फैसले पर आपत्ति जताई है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को बुलाकर आरोपियों को बरी करने पर आपत्ति जताई.

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में 18 फरवरी 2007 में बम धमाका हुआ था. हादसे में 68 लोगों की मौत हो गई थी. ब्लास्ट में 12 लोग घायल हो गए थे. बता दें कि मरने वालों में अधिकतर पाकिस्तानी नागरिक थे.

चंडीगढ़: समझौता एक्सप्रेस धमाका मामले में पंचकूला की एनआईए अदालत ने बुधवार को फैसला सुना दिया. कोर्ट ने सबूतों के अभाव में मुख्य आरोपी असीमानन्द के साथ आरोपी लोकेश शर्मा, कमल चौहान, राजेन्द्र चौधरी बरी कर दिया है. पाकिस्तान ने इस फैसले पर आपत्ति जताई है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को बुलाकर आरोपियों को बरी करने पर आपत्ति जताई.

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में 18 फरवरी 2007 में बम धमाका हुआ था. हादसे में 68 लोगों की मौत हो गई थी. ब्लास्ट में 12 लोग घायल हो गए थे. बता दें कि मरने वालों में अधिकतर पाकिस्तानी नागरिक थे.


---------- Forwarded message ---------
From: Pardeep Sahu <sahupardeep@gmail.com>
Date: Wed 20 Mar, 2019, 17:06
Subject: होली मिलन कार्यक्रम में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
To:


Download link 
https://we.tl/t-CG0Pfuyndu  

होली मिलन कार्यक्रम में शहीदों को दी श्रद्धांजलि 
चरखी दादरी। पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निवास पर बुधवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इससे पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान हाईकमान द्वारा पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को कोऑर्डिनेट कमेटी का चैयरमैन बनाने पर खुशी जाहिर की। 
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि वे होली इसलिए मना रहे है क्योंकि उनके पोता-पोती फौज में है। उन्होंने कहा था कि हमारे साथियों को श्रद्धासुमन अर्पित करके होली पर्व मनाना। उन्होंने कहा कि हमारे लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों पर देश को नाज है। होली का त्यौहार सभी को मिलजुलकर प्यार, स्नेह और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए, ताकि हमारा भाईचारा कायम रहे। उन्होंने कहा कि इस धरती पर भीषण जल संकट है। विश्व की लगभग सवा छह अरब आबादी में से एक अरब जनसंख्या को पीने का साफ पानी भी उपलब्ध नहीं है, जबकि विभिन्न इलाकों में पानी के लिए लड़ाइयां जारी हैं। ऐसे में हम अपना त्यौहार कम से कम पानी से मनाए तो अच्छा होगा। इस मौके पर जिला पार्षद महेंद्र सोनी, सत्यव्रत सांगवान, पूर्व चेयरमैन रामेहर रानीला, पूर्व सरपंच अशोक रावलधी, काटी समसपुर, बीडीसी ओमप्रकाश, डा. सुमेर, मंजीत लोहरवाड़ा, अजय चरखी, ओमप्रकाश समसपुर, जोगेंद्र जोगा, सुनील गर्ग, परवीन सैनी, अजित रावलधी, सुरेंद्र सक्रेटरी, बलजीत फोगाट, तेलू प्रजापत, अमीर सिंह राणा, रतिराम, संदीप फोगाट, जयंत वशिष्ठ, भोलू ख़ातिवास व मोहित रावलधी इत्यादि उपस्थित थे। 
विजवल:-1
होली मिलन समारोह, होली पर्व मनाते, मिलन समारोह में गुलाल लगाते, व लड्डू बांटते हुए लोगों के कट शाटस
बाईट:-2
सतपाल सांगावान, पूर्व कांग्रेस मंत्री

--------------------------
Pardeep    9802562000
Charkhi Dadri 



Last Updated : Mar 21, 2019, 6:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.