चंडीगढ़: आतंकी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है. यूएन ने मसूद अजहर का नाम ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है.
वहीं मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित होने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दो ट्वीट किए हैं. उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा कि, 'मसूद अजहर का अन्तर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित होना भारत की बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत है. प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के सतत प्रयासों के लिए धन्यवाद, यह स्पष्ट है कि सरकार निरंतर देश की सुरक्षा के प्रति अत्यंत संवेदनशील है.'
-
#MasoodAzhar का अन्तर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित होना भारत की बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत है। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाली @BJP4India सरकार के सतत प्रयासों के लिए धन्यवाद, यह स्पष्ट है कि सरकार निरंतर देश की सुरक्षा के प्रति अत्यंत संवेदनशील है।
— Chowkidar Manohar Lal (@mlkhattar) May 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#MasoodAzhar का अन्तर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित होना भारत की बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत है। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाली @BJP4India सरकार के सतत प्रयासों के लिए धन्यवाद, यह स्पष्ट है कि सरकार निरंतर देश की सुरक्षा के प्रति अत्यंत संवेदनशील है।
— Chowkidar Manohar Lal (@mlkhattar) May 1, 2019#MasoodAzhar का अन्तर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित होना भारत की बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत है। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाली @BJP4India सरकार के सतत प्रयासों के लिए धन्यवाद, यह स्पष्ट है कि सरकार निरंतर देश की सुरक्षा के प्रति अत्यंत संवेदनशील है।
— Chowkidar Manohar Lal (@mlkhattar) May 1, 2019
इसके बाद एक और ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि, 'आशा है कि कांग्रेस के कुछ बड़े नेता जो आतंकियों के नाम में 'साहब और जी' लगा कर सम्बोधित करते हैं उन्हें इस निर्णय से अक्ल आएगी और वे भी राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर गैर जिम्मेदाराना बयान देने से बाज आएंगे.'
-
आशा है कि कांग्रेस के कुछ बड़े नेता जो आतंकियों के नाम में 'साहब और जी' लगा कर सम्बोधित करते हैं उन्हें इस निर्णय से अक्ल आएगी और वे भी राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर गैर जिम्मेदाराना बयान देने से बाज आएँगे। #MasoodAzhar
— Chowkidar Manohar Lal (@mlkhattar) May 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आशा है कि कांग्रेस के कुछ बड़े नेता जो आतंकियों के नाम में 'साहब और जी' लगा कर सम्बोधित करते हैं उन्हें इस निर्णय से अक्ल आएगी और वे भी राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर गैर जिम्मेदाराना बयान देने से बाज आएँगे। #MasoodAzhar
— Chowkidar Manohar Lal (@mlkhattar) May 1, 2019आशा है कि कांग्रेस के कुछ बड़े नेता जो आतंकियों के नाम में 'साहब और जी' लगा कर सम्बोधित करते हैं उन्हें इस निर्णय से अक्ल आएगी और वे भी राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर गैर जिम्मेदाराना बयान देने से बाज आएँगे। #MasoodAzhar
— Chowkidar Manohar Lal (@mlkhattar) May 1, 2019
बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद ने 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमला किया था. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद से ही भारत मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने की मांग कर रहा था.