ETV Bharat / state

INSO की प्रदेश कार्यकारिणी भंग, दिग्विजय चौटाला ने जारी किए आदेश - inso

आगामी चुनावों के मद्देनजर इनसो का नया संगठन बनाया जाएगा. अगले एक हफ्ते में नई कार्यकारिणी का गठन होगा.

inso
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 7:09 PM IST

चंडीगढ़: इंडियन नेशनल स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन (INSO) की प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है. इनेसो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने ये आदेश जारी किए हैं.

आगामी चुनावों के मद्देनजर इनसो का नया संगठन बनाया जाएगा. अगले एक हफ्ते में नई कार्यकारिणी का गठन होगा.


वहीं इनेसो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने इनसो को भंग करने आदेश जारी करते हुए सभी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष आदि को पद से मुक्त कर दिया है.

चंडीगढ़: इंडियन नेशनल स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन (INSO) की प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है. इनेसो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने ये आदेश जारी किए हैं.

आगामी चुनावों के मद्देनजर इनसो का नया संगठन बनाया जाएगा. अगले एक हफ्ते में नई कार्यकारिणी का गठन होगा.


वहीं इनेसो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने इनसो को भंग करने आदेश जारी करते हुए सभी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष आदि को पद से मुक्त कर दिया है.

कांग्रेस सांसद दीपेंदर हुडा का बयान।
धारा 370 पर होना चाहिए पुनर्विचार,।
बहादुरगढ में कहा अब समय आ गया कि देश और कश्मीर के हित में 370 पर पुनर्विचार हो।
चुनावी अभियान के तहत गांवों के दौरे कर रहे हैं दीपेंदर।
भाजपा पर राष्ट्रवाद के नाम पर दोहरा मापदंड अपनाने का लगाया आरोप।
कहा भाजपा ने देश की सेना के जवानों पर धारा 302 और 307 के मुकदमे कराए दर्ज।
कांग्रेस सरकार आने पर सैनिको पर दर्ज मुकदमे वापिस लेने की कही बात।
दीपेंदर ने कहा उन्हें काम और मान सम्मान देने के नाम पर नही दे सकता कोई उलाहना।
लोगों की परीक्षा में अव्वल नंबर से होऊंगा पास।

एंकर:-

रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुडा ने कष्मीर की धारा 370 पर बड़ा बयान दिया है। बहादुरगढ़ में अपने चुनावी अभियान पर निकले दीपेन्द्र हुडा ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि धारा 370 पर पुर्नविचार किया जाये। उन्होनंे कहा कि पुर्नविचार देष और कष्मीर के हित में भी है। दीपेन्द्र हुडा ने राश्ट्रवाद को चुनावी एजेंडा बनाये जाने पर भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होनंे कहा कि फौज किसी एक की नही है और फौज का नाम लेकर राजनीति नही करनी चाहिये। दीपेन्द्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राश्ट्रवाद पर दोहरा मापदंड रखती है। दीपेन्द्र ने ये भी कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास मंे पहली बार सैनिकों पर 302 और 307 के मुकदमें दर्ज करने का काम भाजपा ने किया है। दीपेन्द्र ने कहा कि कांग्रेस सरकार आते ही सैनिकों पर दर्ज मुकदमें वापिस लिये जायेंगें । बहादुरगढ़ के ईस्सरहेड़ी और सिदीपुर गांव में लोगों से वोट अपील करते हुये दीपेन्द्र ने लोगों को अपनेपन की दुहाई भी दी। दीपेन्द्र ने कहा कि कभी ऐसा वक्त नही आया कि उन्होनंे लोगों पर गुस्सा किया हो । हालांकि लोग उन पर खूब गर्म भी हुये है। दीपेन्द्र ने कहा कि काम और मानसम्मान के नाम पर उन्हे उलाहना नही मिल सकता। पूरी मेहनत के साथ उन्होंने अपने काम की परीक्षा दी है और अब लोग उस परीक्षा का परिणाम भी उनके पक्ष में ही सुनायेंगे।
बाईट दीपेन्द्र हुडा
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।

Link----------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/a612ee89dec576f2ebc35ee7ff3bff3320190406092344/17a0bcf1d124dccff5a3d42bd4bf613920190406092344/b2311a
3 files 
bahadurgarh dipendar 1.mp4 
bahadurgarh dipendar 2.mp4 
bahadurgarh dipendar byte Dipendar Hooda M.P.wmv

-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.