चंडीगढ़:हरियाणा में नियम 134 ए के तहत बच्चों को निजी स्कूलों में निशुल्क आवेदन करने में परेशानी हो रही है. सर्वर धीमा चलने की वजह से ये दिक्कत आ रही है. जिसे देखते हुए अब शिक्षा विभाग ने आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. अब दाखिले के लिए 11 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.
आवेदन की बढ़ी तारीख
इसके बारे में खंड शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग ने आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करके उसका प्रिंट आउट खंड शिक्षा अधिकारी रादौर के कार्यालय में जमा करवाएं. अभी तक लगभग 250 से अधिक विद्यार्थियों ने प्राइवेट स्कूलों में 134ए के तहत दाखिला लेने के लिए आवेदन किए है.