चंडीगढ़: पीजीआई डॉक्टरों ने फतेहवीर की मौत के कारणों के बारे में मीडिया को जानकारी दी. डॉक्टरों ने बताया कि फतेहवीर की मौत का असल कारण हाइपोक्सिया था. बता दें कि डेढ़ सौ फुट बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे फतेहवीर सिंह को 5 दिन बाद बाहर निकाला गया था.
डॉक्टरों ने बताया कि फतेहवीर किसी वजह से सही ढंग से पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं ले पाया और सांस रुकने की वजह से उसकी मौत हो गई. मौत के बाद पता है कि फतेहवीर की बॉडी भी डी कम्पोजड होनी शुरू हो गई थी. बच्चे को ब्रॉड इन डेड कंडीशन में चंडीगढ़ पीजीआई लाया गया था. बच्चे के शरीर पर रेस्क्यू के निशान पाए गए हैं.
डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के शरीर पर प्लास्टिक बैग के रेशें भी मिले हैं. साथ ही बच्चे के मुंह में रेत के कण भी पाए गए. इसके अलावा बच्चे के शरीर पर कोई बड़ी चोट या घाव नहीं पाया गया. बच्चे के शरीर पर सिर्फ रेस्क्यू के दौरान छोटी-मोटी कुछ खरोंचें पाई गई थीं.
गौरतलब है कि डेढ़ सौ फुट बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे फतेहवीर सिंह को 5 दिन बाद बाहर निकाला गया. बच्चे को पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि कुछ दिन पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.