चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वोटिंग में आसानी के लिए आयोग द्वारा फोटो वोटर स्लिप घर-घर तक पहुंचाने की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है. इस स्लिप में उम्मीदवार का नाम, फोटो, पोलिंग स्टेशन और वोटर संख्या सहित अन्य जानकारियां दी गई हैं.
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने वीरवार को चंडीगढ़ में जानकारी देते हुए कहा कि 12 मई को हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए राज्य के सभी मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा आधिकारिक वोटर स्लिप उपलब्ध करवाई जा रही है. इस स्लिप की सहायता से उन्हें सही पोलिंग स्टेशन पर पहुंचने में सहायता मिलेगी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता अपना वोटर सीरियल नंबर ऑनलाईन भी चेक कर सकते हैं. कोई भी मतदाता www.ceoharyana.nic.in पर वोटर सर्च इंजन से भी वोटर सीरियल नंबर और पोलिंग स्टेशन की जानकारी प्राप्त कर सकता है. इसके अलावा वोटर असिस्टेंट ऐप की शुरूआत भी की गई है, इससे भी वोटर सीरियल नंबर प्राप्त किया जा सकता है, जिससे फोटो वोटर स्लिप की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश के चुनाव को शान्तिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है. पूरे प्रदेश में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएंगी.