चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग की तरफ से सभी प्रदेशों के अधिकारियों को चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
आचार संहिता लागू होने के बाद अब पंजाब और हरियाणा सचिवालय से भी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का बखान करते पोस्टर हटा दिए गए हैं. हरियाणा सरकार की तरफ से पंजाब हरियाणा सचिवालय में हरियाणा के एड्रेस पर कई बड़े बैनर अलग-अलग योजनाओं से संबंधित लगाए गए थे जिन्हें कि अब हटा दिया गया है.
वहीं सचिवालय में भी सभी कार्यालयों में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री खट्टर की फोटो भी हटा दी गई है. केवल राष्ट्रपति और हरियाणा के राज्यपाल के फोटो नजर आ रही हैं. हालांकि कार्यालय में लगे कैलेंडर्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के फोटो नजर आ रहे हैं जिन्हें अभी हटाया नहीं गया है.