चंडीगढ़: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी की राजनीति में एंट्री हो गई है. सपना चौधरी शनिवार को दिल्ली में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के घर पर औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल हुईं.
कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस सपना को मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी के खिलाफ उतार सकती है, लेकिन कांग्रेस की लोकसभा चुनाव की 8वीं लिस्ट जारी होने के बाद इस पर विराम लग गया है.
Delhi: Dancer and actor Sapna Chaudhary joins Congress party. pic.twitter.com/tDAotKX0Y7
— ANI (@ANI) March 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi: Dancer and actor Sapna Chaudhary joins Congress party. pic.twitter.com/tDAotKX0Y7
— ANI (@ANI) March 23, 2019Delhi: Dancer and actor Sapna Chaudhary joins Congress party. pic.twitter.com/tDAotKX0Y7
— ANI (@ANI) March 23, 2019
इस लिस्ट में कांग्रेस ने मथुरा से अपने प्रत्याशी का एलान कर दिया है. कांग्रेस ने मथुरा से सपना को टिकट नहीं दी है. पार्टी ने मथुरा से महेश पाठक को अपना उम्मीदवार बनाया है.
वहीं सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस सपना चौधरी को हरियाणा से लोकसभा चुनाव की टिकट दे सकती है.