ETV Bharat / state

कांग्रेस ने ढूंढ ली कुलदीप की काट, बड़े भाई चंद्रमोहन का बढ़ा 'भाव'!

कांग्रेस में आजकल चंद्रमोहन बिश्नोई का कद बढ़ गया है. उनके छोटे भाई कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी के बीच कांग्रेस आलाकमान कुलदीप को भाव दे रहा है.

चंद्रमोहन, पूर्व उप मुख्यमंत्री (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 9:27 AM IST

Updated : Mar 30, 2019, 1:04 PM IST

चंडीगढ़: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जबसे चुनाव समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया गया. तबसे कुलदीप बिश्नोई पार्टी से खफा चल रहे हैं और कांग्रेस से दूरी बना ली है. इस बीच कुलदीप बिश्नोई के बड़े भाई चंद्रमोहन की राजनीति में सक्रियता बढ़ गई है. पिछले दिनों न सिर्फ चंद्रमोहन कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए बल्कि उन्हें मंच से बोलने का मौका भी मिला.

कांग्रेस हाईकमान ने जहां चंद्रमोहन के कंधे पर हाथ रखा. वहीं परिवर्तन यात्रा का रूट भी बदल दिया. जो रथ यात्रा अंबाला के संसदीय क्षेत्र के शहजादपुर इलाके से निकलनी थी, वो चंद्रमोहन के पैतृक विधानसभा क्षेत्र रायपुररानी से निकालने का फैसला लिया गया. वहीं चंद्रमोहन के बेटे व कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ बिश्नोई इस रथ यात्रा के स्वागत की तैयारियां भी की.

kuldeep bishnoi.
डिजाइन फोटो.

कौन हैचंद्रमोहन बिश्नोई ?

  • पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बड़े बेटे हैं चंद्रमोहन बिश्नोई.
  • कुलदीप बिश्नोई के बड़े भाई हैं.
  • चंद्रमोहन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उप मुख्यमंत्री थे.
  • चंद्रमोहन को अनुपस्थिति के आरोप में 2008 में पद से हटा दिया गया था.
  • चंद्रमोहन कालका से चार बार विधायक भी रह चुके हैं.
    chandramohan and fiza.
    चंद्रमोहन और अनुराधा बाली उर्फ फिज़ा. (फाइल फोटो)

अक्सर विवादों में रहे चंद्रमोहन बिश्नोई

  • चंद्र मोहन उस वक्त विवादों में आए जब उनका नाम अनुराधा बाली से जोड़ा गया.
  • इसके बाद दोनों ने इस्लाम कबूल कर शादी कर ली थी.
  • जिसके बाद दोनों का नाम बदल गया और वो चांद मोहम्मद व फिजा हो गए.
  • बाद में भजनलाल ने चंद्र मोहन को संपत्ति और राजनीतिक उत्तराधिकार से बेदखल कर दिया.
  • भजनलाल ने संपत्ति चंद्र मोहन की पहली पत्नी और उनके बच्चों के नाम कर दी थी.
  • चंद्र मोहन ने इसके एक साल बाद ही अनुराधा बाली उर्फ फिज़ा को छोड़ दिया और वापस आ गए.
  • साल 2012 में अनुराधा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
  • 2018 में चंद्र मोहन के फिर से राजनीतिक रूप से सक्रिय होने की बात उठी पर उठ के रह गई.
  • एक बार फिर 2019 लोकसभा चुनावों में चंद्रमोहन अपनsपांव जमाने में लगे हैं.

चंडीगढ़: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जबसे चुनाव समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया गया. तबसे कुलदीप बिश्नोई पार्टी से खफा चल रहे हैं और कांग्रेस से दूरी बना ली है. इस बीच कुलदीप बिश्नोई के बड़े भाई चंद्रमोहन की राजनीति में सक्रियता बढ़ गई है. पिछले दिनों न सिर्फ चंद्रमोहन कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए बल्कि उन्हें मंच से बोलने का मौका भी मिला.

कांग्रेस हाईकमान ने जहां चंद्रमोहन के कंधे पर हाथ रखा. वहीं परिवर्तन यात्रा का रूट भी बदल दिया. जो रथ यात्रा अंबाला के संसदीय क्षेत्र के शहजादपुर इलाके से निकलनी थी, वो चंद्रमोहन के पैतृक विधानसभा क्षेत्र रायपुररानी से निकालने का फैसला लिया गया. वहीं चंद्रमोहन के बेटे व कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ बिश्नोई इस रथ यात्रा के स्वागत की तैयारियां भी की.

kuldeep bishnoi.
डिजाइन फोटो.

कौन हैचंद्रमोहन बिश्नोई ?

  • पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बड़े बेटे हैं चंद्रमोहन बिश्नोई.
  • कुलदीप बिश्नोई के बड़े भाई हैं.
  • चंद्रमोहन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उप मुख्यमंत्री थे.
  • चंद्रमोहन को अनुपस्थिति के आरोप में 2008 में पद से हटा दिया गया था.
  • चंद्रमोहन कालका से चार बार विधायक भी रह चुके हैं.
    chandramohan and fiza.
    चंद्रमोहन और अनुराधा बाली उर्फ फिज़ा. (फाइल फोटो)

अक्सर विवादों में रहे चंद्रमोहन बिश्नोई

  • चंद्र मोहन उस वक्त विवादों में आए जब उनका नाम अनुराधा बाली से जोड़ा गया.
  • इसके बाद दोनों ने इस्लाम कबूल कर शादी कर ली थी.
  • जिसके बाद दोनों का नाम बदल गया और वो चांद मोहम्मद व फिजा हो गए.
  • बाद में भजनलाल ने चंद्र मोहन को संपत्ति और राजनीतिक उत्तराधिकार से बेदखल कर दिया.
  • भजनलाल ने संपत्ति चंद्र मोहन की पहली पत्नी और उनके बच्चों के नाम कर दी थी.
  • चंद्र मोहन ने इसके एक साल बाद ही अनुराधा बाली उर्फ फिज़ा को छोड़ दिया और वापस आ गए.
  • साल 2012 में अनुराधा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
  • 2018 में चंद्र मोहन के फिर से राजनीतिक रूप से सक्रिय होने की बात उठी पर उठ के रह गई.
  • एक बार फिर 2019 लोकसभा चुनावों में चंद्रमोहन अपनsपांव जमाने में लगे हैं.

---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Fri 29 Mar, 2019, 13:28
Subject: 29_03_19_EGG SAMPLE_DINESH KUMAR
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>


Download link 
https://we.tl/t-7nxHEvRgTs  



एंकर:-पलवल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिकायत के आधार पर कैंप मार्किट स्थित बाली अंडे वाले गोदाम पर छापेमारी की। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गोदाम से अंडो के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए लैब भेज दिया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद गोदाम संचालक के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

वीओ:-पलवल लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। लोगों द्वारा दैनिक प्रयोग में लाई जाने वाली खाद्यय सामग्री के सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए जा रहे है। जिससे की लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का कोई खिलवाड़ नही किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग टीम के इंचार्ज डाक्टर संजय कुमार ने बताया कि जिला सिविल सर्जन को एक शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा कहा गया कि उसने कैंप मार्किट स्थित बाली अंडे वाले गोदाम से अंडे खरीदे जो कि अंडे खाने में बिल्कुल रबड़ जैसे लगे है। अंडो में किसी प्रकार की कोई मिलावट की गई जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बाली अंडे वाले गोदाम पर पहुंची जहां पर गोदाम को पूरे तरीके से चेक किया गया। इस दौरान टीम ने अंडो को तोडकर उन्हें सैंपल के लिए डिब्बे में पैक किया है। अंडो के सैंपलो को सील कर जांच के लिए लैब भेजा गया है। लैब मिलने वाली जांच रिपोर्ट में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी बाई जाती है तो अंडा गोदाम संचालक के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बाइट:-डाक्टर संजय कुमार, टीम इंचार्ज, फाइल:-3

Last Updated : Mar 30, 2019, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.