चंडीगढ: लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने प्रचार के साथ अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी करनी शुरू कर दी है. कांग्रेस ने अब तक रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा, भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से श्रुति चौधरी और सिरसा लोकसभा सीट से प्रदेश अध्यक्ष अशोक तवंर के नाम की घोषणा एक तरह से कर दी है.
रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा वर्तमान सांसद है. दीपेंद्र हुड्डा ने 2005 में उपचुनाव से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था. 2004 में भूपेंद्रसिंह हुड्डा के हरियाणा के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद उन्होंने रोहतक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था.
वहीं भिवानी सीट से श्रुति चौधरी तीसरी बार मैदान में हैं. श्रुति ने 2009 से अपना राजनीतिक सफर का आगाज जीत के साथ किया था. लेकिन 2014 में दूसरी बार वे बीजेपी के धर्मबीर सिंह से हार गई थी.
बात अगर प्रदेश अध्यक्ष अशोक तवंर की करें तो वे भी तीसरी बार मैदान में हैं. 2009 में तवंर ने सिरसा लोकसभा सीट से अपना करियर शुरू किया था. उस समय उन्हें बाहरी प्रत्याशी कहा गया था. इसके बाद 2014 में वह दोबारा मैदान में उतरे, लेकिन इंडियन नेशनल लोकदल के चरणजीत सिंह रोड़ी से हार गए. 2019 में वह एक बार फिर सिरसा लोकसभा सीट से ही कदमताल करते हुए दिखाई देंगे.
वहीं अम्बाला से कुमारी शैलजा के नाम पर भी लगभग मुहर लगाई जा चुकी है. शैलजा ने 1988 में सिरसा लोकसभा सीट से हार के साथ उपचुनाव से शुरुवात की थी. उस समय लोकदल के हेतराम से 1 लाख 15 हजार वोटों से हार गई थी. उसके बाद 1991 में एक बार फिर सिरसा से चुनाव लड़ कर हेतराम को हरा दिया. आखिरी बार उन्होंने 2009 में अम्बाला से चुनाव लड़ा था और सातवीं बार वे फिर अम्बाला से ही चुनाव लड़ने वाली हैं. इसके बाद कुरूक्षेत्र से नवीन जिंदल का नाम लगभग फाइनल है.
हरियाणा कांग्रेस के सभी बड़े नेता एक बस पर सवार हैं. बस पूरे हरियाणा का चक्कर लगा रही है. हर लोकसभा के मुख्यालय तक ये बस पहुंच रही है. कांग्रेस दरअसल उम्मीदवारों का एलान करने से पहले ये दिखाना चाहती है कि प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैं. कांग्रेस की ओर से हालांकि उम्मीदवारों का ऐलान कुछ दिन रुक कर किया जायेगा लेकिन 5 उम्मीदवारों के नाम लगभग फाइनल हैं.
दो जगह तो हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद कह चुके हैं कि ये उम्मीदवार हैं इनको जिताना है. भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी का ऐलान किया गया है तो वहीं सिरसा से अशोक तंवर का ऐलान किया गया है. कांग्रेस की ओर से अब तक कुल मिलाकर 5 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चुके हैं जब बस यात्रा रोहतक पहुंचेगी तो हो सकता है गुलाम नबी आजाद ये भी घोषणा कर दें.
इन सीटों पर पर है सस्पेंस
इसके अलावा बाकि बची 5 सीटों पर अभी सस्पेंस बरकरार है. करनाल, सोनीपत, फरीदाबाद, गुरूग्राम और हिसार से अभी कुछ फाइनल नहीं है. हालांकि हिसार से कुलदीप बिश्नोई को मैदान में उतारा जा सकता है. लेकिन कुलदीप बिश्नोई अभी तक ना तो कोऑर्डिनेशन मीटिंग में शामिल हुए हैं और ना ही यमुनानगर के अलावा और कहीं कांग्रेस की बस पर चढ़े हैं. कुलदीप के बारे में कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.
5 सीटों के संभावित उम्मीदवार
फरीदाबाद से अवतार भड़ाना/करण दलाल संभावित उम्मीवार हैं. वहीं गुरूग्राम से कैप्टन अजय सिंह यादव को चुनाव लड़वाया जा सकता है. सोनीपत से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मैदान में उतारा जा सकता है. करनाल से अभी किसी का नाम नहीं है, हालांकि चर्चा जरूर है कि कुलदीप बिश्नोई यहां से चुनाव लड़ सकते हैं.