ETV Bharat / state

चुनाव फटाफटः एक नजर में देखिए लोकसभा चुनाव की बड़ी खबरें

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव से जुड़ी प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर फटाफट अंदाज देखें ETV भारत पर

chunav fatafat
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 8:51 AM IST

1- दिल्ली: कांग्रेस ने की 6 प्रत्याशियों की घोषणा
शनिवार को कांग्रेस ने हरियाणा में 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है... अभी सोनीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, हिसार से उम्मीदवारों के नामों पर मंथन जारी है.

क्लिक कर देखें वीडियो

2- अंबाला: सरकार ने 5 साल काम नहीं किया: सैलजा
अंबाला लोकसभा सीट से टिकट मिलने के बाद कुमारी शैलजा ने कहा कि, केन्द्र और राज्य सरकार ने 5 साल में लोगों के लिए जो कुछ नहीं किया. मैं उन मुद्दों को लेकर चुनाव लडूंगी.


3- रेवाड़ी: NO 'आप', NO जेजेपी, सीधा बीजेपी: दीपेंद्र
रोहतक से कांग्रेस के प्रत्याशी और सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि जेजेपी और आप के गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हमारा मुकाबला सीधा बाजेपी से है.


4- सिरसा: विज की बुद्धी खराब हो गई है: अशोक तंवर
अनिल विज द्वारा राहुल गांधी पर डर के कारण मां के आंचल में छिपने के ट्वीट पर अशोक तंवर ने पलटवार करते हुए कहा कि विज की बुद्धि खराब है और ये इसी प्रकार से छोटी हरकतें करते रहते हैं.


5- भिवानी: सरकार ने छात्रों की आवाज़ को कुचला: श्रुति
भिवानी महेन्द्रगढ़ लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार श्रुति चौधरी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि राष्ट्रवाद की आड़ में छात्रों और किसानों की आवाज़ को कुचला जा रहा है.

6- रोहतक- अरविंद शर्मा का विरोध सिर्फ कल्पना: अभिमन्यु
रोहतक में अरविद शर्मा के नाम को लेकर हो रहे विरोध पर कैप्टन अभिमन्यु ने प्रतिक्रिया दी. अभिमन्यु ने कहा कि अरविंद शर्मा का विरोध सिर्फ मीडिया की कल्पना है


7- रेवाड़ी के वरुण गांधी Vs मेनका के बेटे वरुण गांधी
रेवाड़ी के रहने वाले वरुण गांधी ने भाजपा प्रत्याशी और मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी के खिलाफ पीलीभीत में बतौर निर्दलीय नामांकन भरा है.

8- फतेहाबाद- ये गठबंधन स्वार्थ है: विधायक दौलतपुरिया
जेजेपी और आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर इनेलो विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि ये गठबंधन एक स्वार्थ है, दोनों ही पार्टियां धोखेबाज़ हैं.


9- भिवानी: देवी के आशीर्वाद से 10 सीटें मीलेंगी: धर्मबीर सिंह
भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह शनिवार को देवी मंदिर पहुंचे, इस मौके पर धर्मबीर सिंह ने कहा कि 10 की 10 सीटों को मोदी की झोली में डालेगी.

10- पलवल: हरेंद्र पाल राणा का प्रदेश कांग्रेस कमेटी से इस्तीफा
हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. हरेंद्र पाल राणा ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया


11- भिवानी: वोटर कार्ड बनवाने के लिए युवाओं की उड़ी भीड़
शनिवार को भिवानी में वोटर कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि बढ़ाने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पर युवाओं की भीड़ उमड़ी रही.


12- नूंह- प्रत्याशी रैली जलसा के एप से कर सकते हैं आवेदन
नूंह जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज ने बताया कि लोकसभा में प्रत्याशी रैली, जलसा, जुलूस की अनुमति के लिए सुविधा एप के जरिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं.

1- दिल्ली: कांग्रेस ने की 6 प्रत्याशियों की घोषणा
शनिवार को कांग्रेस ने हरियाणा में 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है... अभी सोनीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, हिसार से उम्मीदवारों के नामों पर मंथन जारी है.

क्लिक कर देखें वीडियो

2- अंबाला: सरकार ने 5 साल काम नहीं किया: सैलजा
अंबाला लोकसभा सीट से टिकट मिलने के बाद कुमारी शैलजा ने कहा कि, केन्द्र और राज्य सरकार ने 5 साल में लोगों के लिए जो कुछ नहीं किया. मैं उन मुद्दों को लेकर चुनाव लडूंगी.


3- रेवाड़ी: NO 'आप', NO जेजेपी, सीधा बीजेपी: दीपेंद्र
रोहतक से कांग्रेस के प्रत्याशी और सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि जेजेपी और आप के गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हमारा मुकाबला सीधा बाजेपी से है.


4- सिरसा: विज की बुद्धी खराब हो गई है: अशोक तंवर
अनिल विज द्वारा राहुल गांधी पर डर के कारण मां के आंचल में छिपने के ट्वीट पर अशोक तंवर ने पलटवार करते हुए कहा कि विज की बुद्धि खराब है और ये इसी प्रकार से छोटी हरकतें करते रहते हैं.


5- भिवानी: सरकार ने छात्रों की आवाज़ को कुचला: श्रुति
भिवानी महेन्द्रगढ़ लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार श्रुति चौधरी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि राष्ट्रवाद की आड़ में छात्रों और किसानों की आवाज़ को कुचला जा रहा है.

6- रोहतक- अरविंद शर्मा का विरोध सिर्फ कल्पना: अभिमन्यु
रोहतक में अरविद शर्मा के नाम को लेकर हो रहे विरोध पर कैप्टन अभिमन्यु ने प्रतिक्रिया दी. अभिमन्यु ने कहा कि अरविंद शर्मा का विरोध सिर्फ मीडिया की कल्पना है


7- रेवाड़ी के वरुण गांधी Vs मेनका के बेटे वरुण गांधी
रेवाड़ी के रहने वाले वरुण गांधी ने भाजपा प्रत्याशी और मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी के खिलाफ पीलीभीत में बतौर निर्दलीय नामांकन भरा है.

8- फतेहाबाद- ये गठबंधन स्वार्थ है: विधायक दौलतपुरिया
जेजेपी और आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर इनेलो विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि ये गठबंधन एक स्वार्थ है, दोनों ही पार्टियां धोखेबाज़ हैं.


9- भिवानी: देवी के आशीर्वाद से 10 सीटें मीलेंगी: धर्मबीर सिंह
भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह शनिवार को देवी मंदिर पहुंचे, इस मौके पर धर्मबीर सिंह ने कहा कि 10 की 10 सीटों को मोदी की झोली में डालेगी.

10- पलवल: हरेंद्र पाल राणा का प्रदेश कांग्रेस कमेटी से इस्तीफा
हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. हरेंद्र पाल राणा ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया


11- भिवानी: वोटर कार्ड बनवाने के लिए युवाओं की उड़ी भीड़
शनिवार को भिवानी में वोटर कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि बढ़ाने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पर युवाओं की भीड़ उमड़ी रही.


12- नूंह- प्रत्याशी रैली जलसा के एप से कर सकते हैं आवेदन
नूंह जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज ने बताया कि लोकसभा में प्रत्याशी रैली, जलसा, जुलूस की अनुमति के लिए सुविधा एप के जरिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं.

Download link 
https://we.tl/t-SyjonvQvJ9  

राष्ट्रवाद की आड़ में कुचला जा रहा है छात्रों व किसानों की आवाज को : श्रुति चौधरी
- प्रदेश में अघोषित आपातकाल जैसे चल रहे हैं हालात
- चुनावी दौरे के दौरान श्रुति चौधरी ने बीजेपी और जजपा पर साधा निशाना
- ताऊ से आशिर्वाद मिलने के सवाल को हंसकर टाला, कहा: कामना कर सकते है।
चरखी दादरी। लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर चल रही है। जिसके चलते कांग्रेस की संभावित उम्मीद्वार श्रुति चौधरी ने भी शनिवार को बाढड़़ा हल्के के एक दर्जन गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जेजेपी और बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला। 
ग्रामीण सभाओं में लोगों को संबोधित करते हुए श्रुति ने कहा कि राष्ट्रवाद की आड़ में छात्रों और किसानों की आवाज को कुचलने का काम किया जा रहा है। प्रदेश में आज के दिन अघोषित आपातकाल जैसे हालात चल रहे हैं। वर्तमान सरकार सिर्फ जुमलों की सरकार बनकर रह गई है। बीजेपी ने सिर्फ और लोगों को बाटने का काम किया है। श्रुति चौधरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए जेजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक दूसरे का सहारा लेकर आ रहे हैं, क्योंकि दोनों का कोई जनाधार हरियाणा में नहीं है। जेजेपी किसे उम्मीद्वार उतारती है वो उनका निर्णय है औ लोग तय करेंगे। आज कल में कांग्रेस लिस्ट जारी कर देगी। जन परिर्वतन यात्रा के दौरान ताऊ से मांगे आर्शीवाद को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर ठहका लगाते श्रुति चौधरी ने ज्यादा ना बोलते हुए कहा मैं कामना करती हूं की मिले। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आप गांव-गांव मेरे साथ चलकर देखें कितना वर्तमान सरकार के खिलाफ रोष है, चाहे किसान वर्ग हो, गरीब वर्ग हो, व्यापारी, कर्मचारी सभी वर्ग परेशान ही परेशान है। भिवानी-महेंद्रगढ़ में कोई भी प्रोजेक्ट यहां पर सरकार ने नहीं दिया। महारे टाइम के जो प्रोजेक्ट एमपी के तौर पर मैं लेकर आई थी, या बहुत गांव ऐसे में जहां पेयजल की समस्या को लेकर जो काम किरण चौधरी के समय  हुआ था, वाटर वक्र्स बने थे, पाइप लाइन बिछाई गई थी वहां सरकार जाने के बाद आज तक कनैक्शन भी नहीं दिया, कांग्रेस के कामों को आज तक आगे नहीं बढऩे दिया। पानी तक गांव में लोगों को नहीं मिल रहा है।  बहुत परेशान हैं लोग और पूर्ण रूप से मुझे आशिर्वाद दे रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि बहुत अच्छे मार्जन से यहां से जीत कर निकलूंगी। 
विजअल-1
पूर्व सांसद के पहुंचने से पहले गांव जीतपुरा में मौजूद कार्यकर्ता और ग्रामीण, गांव में पहुंचते हुए श्रुति चौधरी, लोगों से मिलते हुए और श्रुति चौधरी को पगड़ी पहनाते हुए ग्रामीणों के कट-शॉट।
विजअल-2
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रुति चौधरी, ग्रामीणों की समस्याए सुनते हुए पूर्व सांसद, कार्यक्रम के बाद गांव से जाते हुए श्रुति चौधरी के कट-शॉट।
बाइट-2
श्रुति चौधरी, पूर्व सांसद।

--------------------------
Pardeep    9802562000
Charkhi Dadri 







For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.