ETV Bharat / state

बजट 2019-20ः टीचर, छात्र, गृहणी सबको बजट से क्या चाहिए, सुनिए करनाल से

author img

By

Published : Jul 3, 2019, 1:04 PM IST

Updated : Jul 3, 2019, 2:49 PM IST

करनाल की छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते निजीकरण से परेशान नजर आईं. उनका कहना था कि पढ़ाई लगातार महंगी होती जा रही है. सरकारी संस्थानों में एडमिशन नहीं होता.

budget

करनालः मोदी सरकार पार्ट-2 का आम बजट 5 जुलाई को पेश होना है. इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने जा रही हैं. इस आम बजट से हरियाणा की जनता को क्या उम्मीदें हैं और वो बजट में अपने लिए क्या खास चाहते हैं. हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों से अलग-अलग लोगों की मांग सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है EtvBharat.

क्लिक कर देखें वीडियो

गृहणी को क्या चाहिए ?
करनाल की गृहणियां महंगाई से परेशान नजर आईं और उन्हें महंगाई से निजात चाहिए. साथ ही गृहणी महंगी होती बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य सेवाओं के टोटे से भी परेशान दिखीं.

छात्राओं को चाहिए शिक्षा में सुधार ?
करनाल की छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते निजीकरण से परेशान नजर आईं. उनका कहना था कि पढ़ाई लगातार महंगी होती जा रही है. सरकारी संस्थानों में एडमिशन नहीं होता. इसलिए सरकार को शिक्षा का बजट बढ़ाना चाहिए और रोजगार पर ध्यान देना चाहिए.

GST से परेशान दिखे दुकानदार
करनाल के दुकानदार जीएसटी को लेकर खासे परेशान नजर आए. एक तो जीएसटी 3 महीने में भरना होता है इससे वो काफी परेशान हैं दूसरा जीएसटी में बहुत कागजी कार्रवाई करनी पड़ती है इससे भी दुकानदार परेशान हैं. उनका कहना है कि सरकार को जीएसटी कम करके इसका सरलीकरण करना चाहिए.

करनालः मोदी सरकार पार्ट-2 का आम बजट 5 जुलाई को पेश होना है. इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने जा रही हैं. इस आम बजट से हरियाणा की जनता को क्या उम्मीदें हैं और वो बजट में अपने लिए क्या खास चाहते हैं. हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों से अलग-अलग लोगों की मांग सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है EtvBharat.

क्लिक कर देखें वीडियो

गृहणी को क्या चाहिए ?
करनाल की गृहणियां महंगाई से परेशान नजर आईं और उन्हें महंगाई से निजात चाहिए. साथ ही गृहणी महंगी होती बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य सेवाओं के टोटे से भी परेशान दिखीं.

छात्राओं को चाहिए शिक्षा में सुधार ?
करनाल की छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते निजीकरण से परेशान नजर आईं. उनका कहना था कि पढ़ाई लगातार महंगी होती जा रही है. सरकारी संस्थानों में एडमिशन नहीं होता. इसलिए सरकार को शिक्षा का बजट बढ़ाना चाहिए और रोजगार पर ध्यान देना चाहिए.

GST से परेशान दिखे दुकानदार
करनाल के दुकानदार जीएसटी को लेकर खासे परेशान नजर आए. एक तो जीएसटी 3 महीने में भरना होता है इससे वो काफी परेशान हैं दूसरा जीएसटी में बहुत कागजी कार्रवाई करनी पड़ती है इससे भी दुकानदार परेशान हैं. उनका कहना है कि सरकार को जीएसटी कम करके इसका सरलीकरण करना चाहिए.

Intro:बजट को लेकर सी एम् सिटी करनाल के हर वर्ग के लोगो ने केंद्र में मोदी सरकार के 5 जुलाई को पेश करने जा रही है अपना पहला बजट पर दी अपनी राय। बनाया जाना चाहिए बजट आम आदमी को ध्यान में रख कर , इस बजट में छोटे व्यापरियों को मिलनी चाहिए राहत , इंडस्ट्री चाहती है कि टैक्सों का हो सरलीकरण , लाया जाए डीजल को GST के दायरे में , कमजोर तबके के लोग को भी महंगाई में राहत की उम्मीद ,तो वही युवाओ और विद्यार्थियों का कहना है की केंद्र सरकार रोजगार के बारे में भी ध्याना दे और महिलाओ की रसोई के बजट पर सरकार विशेष ध्यान दे और बजट आम चीजों को ना करे प्रभावित , जैसे दालें , चावल , गैस की कीमतें छू रही हैं आसमान को , इन पर सरकार को करना चाहिए नियंत्रण । Body: युवाओं का कहना है की सरकार उद्योग का विकास करे ताकि रोजगार के अवसर हों , उन्होंने युवाओं के लिए ऐसी निति बनाने की मांग की जिससे युवाओं को पढ़ाई के बाद आसानी से रोजगार मिल सके। स्कूल कालेज में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए सुरक्षा के इंतजाम हो ताकि लड़किया बिना किसी डर के शिक्षा पा सकें। लड़कियों ने उनकी सुरक्षा हेतु विभिन्न स्थानों पर कैमरे लगाने की भी मांग की। आम नागरिक निजी स्कूल में फीस की बढ़ौतरी को लेकर काफी परेशान नजर आये , उन्होंने निजी स्कूलों पर अंकुश लगाने और महंगी शिक्षा पर ध्यान देने की बात कही। सरकार को सरकारी शिक्षा की क्वालिटी सुधारने और उन्हें आगे बढ़ाने पर जोर देना चाहिए। दूसरी ओर व्यापरियों और दुकानदारों ने सरकार के अब तक उठाये क़दमों पर संतुष्टि जताते हुए इसमें कुछ और सुधार करने की मांग की। एक अन्य नागरिक ने चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने और इनकी जन जन तक पहुंच सुनिश्चित करने की बात कही। Conclusion:बाईट - 2 , 3 - अनीता अग्रवाल ,सरिता - गृहणी
बाईट - 4 , 5 - पूनम ,पूजा - टीचर
बाईट - 6 ,7,8- दीपका ,पायल ,तमना - छात्रायें
बाईट - 9 ,10 - महेश ,विजय कुमार - व्यापारी
बाईट -11,12 - सुरेंदर , महेताब - किसान
Last Updated : Jul 3, 2019, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.