चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हरियाणा में दो दिन में ताबड़तोड़ 6 रैलियां करने जा रहे हैं. रैलियां 5 मई और 10 मई को होगी. इसके लिए बीजेपी ने पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया है. रैली करनाल, सोनीपत, अम्बाला, हिसार, भिवानी और फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्रों में होंगी.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 5 मई को तीन लोकसभा क्षेत्रों में रैली करेंगे. इसमें सुबह 9.30 बजे सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के, 11 बजे करनाल लोकसभा क्षेत्र के पानीपत में और दोपहर 12 बजे अंबाला लोकसभा क्षेत्र के यमुनानगर में रैली को संबोधित करेंगे.
इसके बाद 10 मई को भी शाह प्रदेश में तीन अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगे. इसमें 10 मई को सुबह 9.30 बजे हिसार लोकसभा क्षेत्र के बरवाला में, 11 बजे भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा के तहत चरखी दादरी में तथा दोपहर 12 बजे फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के पलवल में रैली को संबोधित करेंगे.