चंडीगढ़: अलीगढ़ के टप्पल में मासूम बच्ची का अपहरण कर उसकी हत्या के बाद लोगों में आक्रोश फूट पड़ा है. इस गुस्से की आग अब हरियाणा तक पहुंच आई है. लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और बच्ची के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं.
सैकड़ों लोगों ने दी मासूम को श्रद्धांजलि
फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र के सेहतपुर गांव के सैकड़ों लोगों ने भी इंसाफ की मांग की और कैंडल मार्च निकाल कर मासूम को श्रद्धांजलि दी.
हत्यारों को फांसी दो
वहीं यमुनानगर में भी मासूम के दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की गई और जमकर नारेबाजी की. सड़कों पर बस एक ही नारा गूंजा, मासूम के हत्यारे को फांसी दो.