भिवानी: युवा कल्याण संगठन ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय खेलों में भिवानी और दादरी जिलों के खिलाड़ियों की प्रतिभागिता को देखते हुए भिवानी में खेल विश्विद्यालय को स्थापित करना चाहिए.
युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है जिस पर युवा कल्याण संगठन के खिलाड़ियों ने हस्ताक्षर भी किए है.
ये भी पढ़ें: इस बार होली का रंग रहेगा फीका, नियम तोड़े तो पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई
प्रधान कमल सिंह का कहना है अगर यहां सरकार द्वारा खेल विश्विद्यालय बनाया जाता है तो देश को एक हजार से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, 15 ओलंपियन, 24 अर्जुन अवार्डी, 26 भीम अवार्डी और 3 द्रोणाचार्य अवार्डी देने वाले भिवानी और दादरी जिले के खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि इससे यहां खेलों को भी खूब बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी नहीं देने वाले शिक्षकों पर लगेगा जुर्माना, पढ़िए क्या है आदेश
प्रधान ने कहा कि पिछले चार ओलंपिक खेलों में भिवानी और दादरी जिले के खिलाड़ियों की बढ़ती प्रतिभागिता के बावजूद यहां खेल विश्वविद्यालय न होना दोनों जिलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ एक बहुत बड़ा धोखा है.