ETV Bharat / state

पुलिस के ढुलमुल रवैये से खफा युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा, चिट्ठी लिखकर बयां किया दर्द - सोहासड़ा गांव भिवानी

सोहासड़ा गांव भिवानी में पुलिस की कार्रवाई से खफा रोहताश नाम का युवक टेलीफोन टॉवर पर चढ़ (youth climbed on mobile tower in bhiwani) गया.

youth climbed on mobile tower in bhiwani
youth climbed on mobile tower in bhiwani
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 3:37 PM IST

भिवानी: सोहासड़ा गांव भिवानी में पुलिस की कार्रवाई से खफा रोहताश नाम का युवक टेलीफोन टॉवर पर चढ़ (youth climbed on mobile tower in bhiwani) गया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. और युवक को 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टावर से नीचे उतारा. युवक रोहताश को टावर नीचे उतारकर प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारू ले जाया गया.

रोहताश ने टावर पर चढ़ने से पहले एक पत्र लिखकर टावर के नीचे छोड़ा था, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. रोहताश ने इस पत्र के माध्यम से प्रशासन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए. टावर से नीचे उतारने के बाद जब रोहताश से बात की गई तो उसने बताया कि कुछ आरोपी उसकी कार लूटकर ले गए थे. जिसकी शिकायत रोहताश ने लोहारू थाना में दी थी. एक महीने बीत जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

रोहताश ने बताया कि वे पिछले एक महीने से बार-बार थाने के चक्कर लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है, लेकिन पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही. जिससे आहत होकर उसने ये कदम उठाया. इस बारे में मौके पर पहुंचे ड्यूटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने बताया कि युवक को टावर पर चढ़ने की सूचना प्रशासन को मिली थी, जिसके बाद पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तथा टीम गठित कर युवक रोहताश को टावर से नीचे उतारने में कामयाब हुई.

ये भी पढें- गुरुग्राम में सड़क हादसा: ट्रक ने टाटा ऐस गाड़ी को कुचला, दो की मौत

उन्होंने बताया कि युवक रोहताश का गांव (sohasada village bhiwani) में किसी बात को लेकर झगड़ा था, उस तनाव को लेकर कार्रवाई ना होने से नाराज रोहताश टावर पर चढ़ा (youth climbed tower in bhiwani) था. जब उनसे भ्रष्टाचार के पत्र के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है.

भिवानी: सोहासड़ा गांव भिवानी में पुलिस की कार्रवाई से खफा रोहताश नाम का युवक टेलीफोन टॉवर पर चढ़ (youth climbed on mobile tower in bhiwani) गया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. और युवक को 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टावर से नीचे उतारा. युवक रोहताश को टावर नीचे उतारकर प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारू ले जाया गया.

रोहताश ने टावर पर चढ़ने से पहले एक पत्र लिखकर टावर के नीचे छोड़ा था, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. रोहताश ने इस पत्र के माध्यम से प्रशासन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए. टावर से नीचे उतारने के बाद जब रोहताश से बात की गई तो उसने बताया कि कुछ आरोपी उसकी कार लूटकर ले गए थे. जिसकी शिकायत रोहताश ने लोहारू थाना में दी थी. एक महीने बीत जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

रोहताश ने बताया कि वे पिछले एक महीने से बार-बार थाने के चक्कर लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है, लेकिन पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही. जिससे आहत होकर उसने ये कदम उठाया. इस बारे में मौके पर पहुंचे ड्यूटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने बताया कि युवक को टावर पर चढ़ने की सूचना प्रशासन को मिली थी, जिसके बाद पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तथा टीम गठित कर युवक रोहताश को टावर से नीचे उतारने में कामयाब हुई.

ये भी पढें- गुरुग्राम में सड़क हादसा: ट्रक ने टाटा ऐस गाड़ी को कुचला, दो की मौत

उन्होंने बताया कि युवक रोहताश का गांव (sohasada village bhiwani) में किसी बात को लेकर झगड़ा था, उस तनाव को लेकर कार्रवाई ना होने से नाराज रोहताश टावर पर चढ़ा (youth climbed tower in bhiwani) था. जब उनसे भ्रष्टाचार के पत्र के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.