भिवानी: जिले के गुजरानी गांव के खेत में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक का शव खेत के पास बनी नाली में पड़ा हुआ मिला है. शनिवार सुबह जब खेत मालिक खेत पर पहुंचा तो उसने युवक का शव देखकर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. सरपंच प्रतिनिधि की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हुई है. पुलिस ने अंदेशा जताया है कि युवक की हत्या किसी और जगह की गई थी और उसके शव को रात में बदमाश यहां फेंककर फरार हो गए.
एसएचओ रमेश चन्द्र ने बताया कि युवक के गले में रस्सी बंधी हुई है. उन्होंने आशंका जताई कि युवक की हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर आस पास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी. मृतक युवक के कपड़ों से भी पुलिस को कोई आईडी कार्ड या दस्तावेज नहीं मिला है. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर स्थानीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है.
पुलिस के लिए सबसे पहले शव की शिनाख्त सबसे बड़ी चुनौती है. भिवानी में ब्लाइंड मर्डर की जांच में जुटी है. एसएचओ रमेश चंद्र के मुताबिक शनिवार सुबह गुजरानी गांव में एक शव मिलने की सूचना के बाद सदर पुलिस थाना की टीम के साथ वो मौके पर पहुंचे थे.
वहीं सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कुमार ने बताया कि खेत के मालिक आज सुबह उनके पास आए थे. उन्होंने बताया कि एक युवक की लाश उनके खेत में पड़ी हुई है. इस पर उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. उन्होंने बताया कि मृतक युवक को पहले कभी इलाके में नहीं देखा है. ग्रामीण भी मृतक युवक की पहचान नहीं कर पाए हैं. इसलिये पुलिस अब मृतक की शिनाख्त के लिए आस पास के गांवों में पूछताछ कर रही है. क्योंकि पुलिस इसे हत्या बता रही है लेकिन शव की शिनाख्त के बाद ही इस ब्लाइंड मर्डर की जांच आगे बढ़ पाएगी.
पढ़ें : करनाल में डंपर चालक ने सुपरवाइजर को कुचला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप