भिवानी: जिले में इन दिनों एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें 6-7 युवक एक युवक को बुरी तरह से पीट रहे हैं. ये बदमाश उस युवक को इतनी बुरी तरह से पीट रहे हैं कि वो युवक बेहोश तक हो जाता है. लेकिन बदमाश नहीं रूकते. बदमाश पत्थरों से युवक को और बुरी तरह से पीटने लग जाते हैं.
इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों की भीड़ तो बढ़ती रहती है, लेकिन युवक की मदद के लिए कोई आगे नहीं आता. पूरा मामला भिवानी के कृष्णा कॉलोनी का है. जहां एक दुकान में लगे सीसीटीव में ये घटना कैद हो गई.
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो के अनुसार एक युवक ऑटो में बैठकर जा रहा होता है. तभी दो-तीन बदमाश बाइक पर आते हैं और युवक को ऑटों से निकालकर उसकी पिटाई शुरू कर देते है. इसी दौरान कुछ अन्य युवक भी आते हैं और घायल को ओर बुरी तरह से पीटना शुरू कर देते हैं. बदमाश यहीं नहीं रूकते. जब घायल बेहोश हो जाता है. तो व उस पर पत्थरों से हमला शुरू कर देते हैं.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: खरखौदा में पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से डाबर कंपनी की 265 पेटी चोरी
इस दौरान किसी भी प्रत्यक्षदर्शी ने घायल की मदद करने की नहीं सोची. बताया जा रहा है कि घायल युवक भिवानी जिला के गांव बलियाली का है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बचती दिखाई दे रही है.