भिवानी : देश के युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देने के उद्देश्य से भिवानी के पहलवान बिजेंद्र सिंह (Wrestler Vijendra Singh in Bhiwani) द्वारा कभी दांतों से ट्रक खींचकर, कभी पैर के अंगूठे से कैंटर खीचंकर शक्ति प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इन्ही शक्ति प्रदर्शनों के तहत बीते दिनों पहलवान बिजेंद्र सिंह ने अपने शरीर पर 1550 हथौड़े मरवाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया था. अब उन्होंने दिनोद गांव के खेल स्टेडियम में 40 किलो के युवक को दांतों से उठाकर 250 मीटर की दौड़ लगाते वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया (Vijendra Ran After Lifting 40 Kg Youth) साथ ही वर्ल्ड वाईड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Wide Book Of World Record) में अपना नाम दर्ज करवाया है.
पहलवान विजेंद्र सिह ने 40 किलो के युवक को दांतों से उठाकर 250 मीटर तक दौड़ लगाई और विश्व रिकॉर्ड बना कर युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी. सिंह ने बताया कि वे पिछले दो सालों से नशा मुक्त भारत अभियान चलाए हुए है. उनका लक्ष्य है कि वे साल 2022 तक 100 शक्ति प्रदर्शन करें और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नशा के दुष्परिणामों बारे जागरूक करें. उन्होंने कहा कि वे दिखाना चाहते हैं कि देशी खाने में क्या ताकत है, वो भिवानी का नाम रोशन कर नशे को जड़ से खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहकर और फास्ट फूड छोडकर केवल गाय के घी खाकर और दूध पीकर शरीर मजबूत बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह हैं स्ट्रीट डॉग्स की मसीहा...
पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि खेल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अपने दांतों से 40 किलोग्राम के युवक को दांतों से उठाकर 100 मीटर दौड़ 45 सेकेंड में पूरी की है. उन्होंने कहा कि इससे पहले वो शरीर पर 1500 हथौड़े खाकर भी रिकॉर्ड बना चुके हैं. उन्होंने कहा किन इन शक्ति प्रदर्शनों का उद्देश्य देश की रीढ़ युवाओं को नशे से दूर रखना है. इसके लिए उन्होंने साल 2022 तक 100 शक्ति प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें : हरियाणा के इस पहलवान से टोक्यो ओलंपिक में पदक की सबसे ज्यादा उम्मीदें, देखिए अब तक का शानदार सफर