भिवानी: हरियाणा के स्टील मैन नाम से मशहूर पहलवान बिजेंद्र सिंह ने एक और विश्व रिकॉर्ड बनाया है. आंखों से ऑल्टो कार खींच कर पहलवान बिजेंद्र ने इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है. अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष पहलवान बिजेंद्र सिंह ने 100 शक्ति प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखा है. जिसके तहत वो विभिन्न स्टंट कर युवाओं को नशे से दूर रहने और शरीर को मजबूत करने का संदेश देते हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के 'स्टील मैन' ने 6 चलती बाइक को अकेले रोककर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
आंखों से खींची ऑल्टो कार: वीरवार को हरियाणा के स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने गांव लोहानी स्थित शिवम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 66वां शक्ति प्रदर्शन किया. उन्होंने आंखों से ऑल्टो कार को खींचकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया और इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया. बता दें कि स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने पहले भी कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं.
पहले भी बना चुके रिकॉर्ड: वीरवार को 66वें शक्ति प्रदर्शन के तहत पहलवान बिजेंद्र सिंह ने आंखों से ऑल्टो कार को खींचा. इससे पहले वो 55 किलोग्राम के युवक को दांतों से उठाकर 100 मीटर तक दौड़ लगा चुके हैं. इसके अलावा क्रूजर गाड़ी को वो अपने शरीर के ऊपर से गुजरवा चुके हैं. अब उनके नाम से 5 प्रश्न हरियाणा जीके और करंट अफेयर्स में आ चुके हैं, जो कि ना केवल भिवानी, बल्कि प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है.
क्या है इन अनोखे रिकॉर्ड का मकसद? बिजेंद्र सिंह ने बताया कि इन सब के पीछे उनका मकसद है कि प्रदेश के युवा नशे से दूर रह सके. उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की लत देश के लिए गंभीर समस्या बनती जा रही है. नशा एक तरफ गंभीर बीमारियों को जन्म देता है, तो दूसरी तरफ इससे अपराध भी बढ़ता है. युवाओं को नशे से बचाने के उद्देश्य से उन्होंने 100 शक्ति प्रदर्शन का लक्ष्य रखा है, ताकि युवा उनसे प्रभावित होकर नशे का त्याग करें और देश की तरक्की में अपना अहम योगदान दे सके.
नशा एक ऐसा दीमक है, जो युवाओं के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक जीवन को पूरी तरह से बर्बाद कर देता है, युवाओं को इससे बचना होगा. नशे के सेवन की शुरुआत शौक, उत्सुकता, मायाजाल, दोस्तों के बहकावे आदि से होती है, जो धीरे-धीरे आदत में बदलने लगती है. इसके बाद व्यक्ति इसका आदी हो जाता है. वो नशे के चक्रव्यूह में फंसकर अपना और अपने परिवार का जीवन बर्बाद कर देता है. ऐसे में युवाओं को चाहिए कि वो नशे से दूर रहे.- पहलवान बिजेंद्र सिंह
पहलवान बिजेंद्र सिंह ने इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को नशे के खिलाफ जागरूकता वाले पंपलेट्स बांटे. इसके अलावा उन्होंने सभी को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई. बता दें कि बिजेंद्र सिंह पहले पहलवानी में अपना करियर बनाना चाहते थे. जब उन्होंने देखा कि युवा तेजी से नशे के जाल में फंसते जा रहे हैं. तो उन्होंने अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन का गठन कर युवाओं को नशे से बचाने का अभियान शुरू किया.