भिवानी: नशे के खिलाफ लोगों में जागरूक लाने के उद्देश्य से भिवानी निवासी पहलवान बिजेंद्र सिंह जागरूकता अभियान चला रहे हैं. अभियान के तहत पहलवान बिजेंद्र सिंह गांवों और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर पंपलेट बांट रहे हैं. वहीं बुधवार को उन्होंने शक्ति प्रदर्शन करते हुए तीन हजार किलो का ट्रक खींचा और संदेश दिया कि नशा नहीं करके हम स्वस्थ और मजबूत रहते हैं.
पहलवान बिजेंद्र सिंह ने जिला भिवानी के गांव देवसर में कच्चे रास्ते पर तीन हजार किलो वजनी ट्रक को लगभग 100 मीटर तक खींचा. पहलवान ने लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया. इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई और जागरूकता पंपलेट वितरित किए.
ये पढ़ें- अंबाला के स्कूलों में हाजिरी 40 फीसदी तक सिमटी, शिक्षा विभाग की चिंता बढ़ी
'नशा पूरे परिवार को प्रभावित करता है'
इस मौके पर उपस्थित लोगों को पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार को प्रभावित करता है. उन्होंने कहा कि नशा करने वाला अपना ही नहीं, बल्कि अपने परिजनों का भविष्य भी अंधकार में झोंक देता है, इसीलिए लोगों को खासकर युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए.
ये पढ़ें- सिरसा के इस गांव में खुला हरियाणा का पहला स्केटिंग ग्राउंड
'नशे की गर्क में फंस कर युवा अपराध करता है'
बिजेंद्र सिंह ने युवाओं से भी अपील की कि वे नशे से दूर रहकर खेलों की तरफ रूझान करें, क्योंकि किसी भी देश का भविष्य और देश की तरक्की युवाओं पर निर्भर करती है. उन्होंने कहा कि शराब, गांजा, बीड़ी, सिगरेट आदि मादक पदार्थों का सेवन जन और धन दोनों का नाश करता है. उन्होंने कहा कि नशे की गर्त में फंसकर अपराध की तरफ बढ़ते है, जो कि समाज वे देश दोनों के लिए हानिकारक साबित होते है. इसीलिए नशे से दूर रहकर हमें अपने और देश के उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाना चाहिए.