ETV Bharat / state

भिवानी: पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

भिवानी के पिपली वाली जोहड़ी में पेयजल में सीवर का पानी आने से महिलाओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला समिति ने सरकार और प्रशासन पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है.

women protest against government on water problem in bhiwani
सीवरयुक्त पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 6:41 PM IST

भिवानी: पिपली वाली जोहड़ी में सीवर युक्त पीने का पानी मिलने के विरोध में महिला समिति ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान महिला समिति ने उपायुक्त को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.

पेयजल में सीवर का पानी आने से महिलाओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला समिति ने सरकार और प्रशासन पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है.

इस संबंध में महिला समिति की जिला सचिव बिमला घनघस ने बताया कि पिछले कई माह से पिपली वाली जोहड़ी में गंदे पानी की समस्या हो रही है. इन कालोनियों के लोगों ने अनेकों बार जिला उपायुक्त, जनस्वास्थ्य विभाग के दफ्तरों के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

सीवरयुक्त पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन.

उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि सीवरेज और पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पंचकुला से चीफ इंजीनियर ने गत 14 जनवरी को दौरा किया. इस दौरान उन्होंने 15 दिन में सुधार करने का आश्वासन दिया था.

बिमला घनघस ने बताया कि इस संबंध में सीएम विंडो में भी शिकायत डाल चुके हैं. भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ से भी लोगों ने उपरोक्त समस्या के समाधान के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर समस्या का जल्द ही समाधान नहीं हुआ, तो वे पूरे शहर में आंदोलन करेंगी. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

ये भी पढ़ेंः- अंबालाः जनता के सामने आने चाहिए राष्ट्र विरोधी तत्वों के चेहरे - अनिल विज

भिवानी: पिपली वाली जोहड़ी में सीवर युक्त पीने का पानी मिलने के विरोध में महिला समिति ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान महिला समिति ने उपायुक्त को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.

पेयजल में सीवर का पानी आने से महिलाओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला समिति ने सरकार और प्रशासन पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है.

इस संबंध में महिला समिति की जिला सचिव बिमला घनघस ने बताया कि पिछले कई माह से पिपली वाली जोहड़ी में गंदे पानी की समस्या हो रही है. इन कालोनियों के लोगों ने अनेकों बार जिला उपायुक्त, जनस्वास्थ्य विभाग के दफ्तरों के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

सीवरयुक्त पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन.

उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि सीवरेज और पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पंचकुला से चीफ इंजीनियर ने गत 14 जनवरी को दौरा किया. इस दौरान उन्होंने 15 दिन में सुधार करने का आश्वासन दिया था.

बिमला घनघस ने बताया कि इस संबंध में सीएम विंडो में भी शिकायत डाल चुके हैं. भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ से भी लोगों ने उपरोक्त समस्या के समाधान के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर समस्या का जल्द ही समाधान नहीं हुआ, तो वे पूरे शहर में आंदोलन करेंगी. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

ये भी पढ़ेंः- अंबालाः जनता के सामने आने चाहिए राष्ट्र विरोधी तत्वों के चेहरे - अनिल विज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.