ETV Bharat / state

भिवानी में महिला खेल प्रतियोगिता: तोशाम की महिला खिलाड़ियों ने अलग अलग प्रतियोगिताओं में जीते मेडल - Women competition in Bhiwani

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बुधवार को हुई महिला खेलकूद प्रतियोगिता में तोशाम की महिला खिलाड़ी (Tosham Women players) छाई रहीं. अब खंड स्तर पर विजेता रही प्रतिभागी जिला स्तर की प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाएंगी.

women championship in bhiwani Tosham Women players Women competition in Bhiwani
भिवानी में हुई महिला खेल प्रतियोगिता: तोशाम की महिला खिलाड़ियों ने दिखाया दम, दौड़- साइकिल रेस और आलू-चम्मच रेस में जीते पदक
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 5:25 PM IST

women championship in bhiwani Tosham Women players Women competition in Bhiwani
प्रतियोगिता में महिलाओं ने विजेता बनने के लिए पूरे जोश व दमखम के साथ दौड़ लगाई

भिवानी: महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बुधवार को कस्बा तोशाम स्थित चौ. सुरेंद्र सिंह खेल परिसर में खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता (women championship in bhiwani) का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ तोशाम के सरपंच राजेश तंवर ने किया. इस प्रतियोगिता में तोशाम की महिला खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया. सरपंच राजेश तंवर ने कहा कि खंड स्तर पर सराहनीय प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को जिला स्तर पर भी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. प्रतियोगिता में भागीदारी से ही प्रतिभा में निखार आता है.

women championship in bhiwani Tosham Women players Women competition in Bhiwani
तोशाम की महिला खिलाड़ियों ने दिखाया दम

ऐसे आयोजन में महिलाओं को अधिक से अधिक भागीदारी करनी चाहिए. इससे महिलाओं को अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ अलग करने का अवसर भी मिलता है. इस मौके पर सीडीपीओ विभूति ने कहा कि खेलों से महिलाओं को अपनी प्रतिभा व क्षमता दिखाने का मौका मिलता है. आज महिलाएं विश्व स्तर पर खेलों के माध्यम से देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ विभूति ने बताया कि प्रतियोगिता में खंड के विभिन्न गांवों की महिलाओं ने हिस्सा लिया. एक दिवसीय प्रतियोगिता में 18 से 30 वर्ष और 30 वर्ष से अधिक आयु वर्गों में अलग-अलग खेलों के मुकाबले हुए.

women championship in bhiwani Tosham Women players Women competition in Bhiwani
साइकिल रेस में प्रतिभागी महिला खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी ताकत.

पढ़ें: 45 साल की कुशल ने नेशनल चैंपियन में जीता गोल्ड, घर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

उन्होंने बताया कि 100 मीटर दौड़ में तोशाम की मुन्नी प्रथम, सागवान की किरण द्वितीय व ढानीमाहू की माया ने तृतीय स्थान अर्जित किया है. वहीं 300 मीटर दौड़ में तोशाम की नीतू प्रथम, खावा की कमलेश द्वितीय व सागवान की किरण तृतीय रही. 400 मीटर दौड़ में बिडौला की मंजू ने प्रथम, खरकड़ी सोहान की अन्नू ने द्वितीय और संडवा की सुशीला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

women championship in bhiwani Tosham Women players Women competition in Bhiwani
प्रतियोगिता में विजेता रही खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए.

पढ़ें: भिवानी में आयोजित हुई महिला खेल प्रतियोगिता, मटका और आलू-चम्मच रेस रही बेहद रोमांचक

मटका दौड़ प्रतियोगिता की विजेता मिरान की सुमन बनीं. जबकि मिरान गांव की ही बादोदेवी दूसरे व तोशाम की शिरोमणी तीसरे स्थान पर रहीं. आलू-चम्मच रेस में खावा की बिमला प्रथम, बागनवाला की सुनीता द्वितीय व झुल्ली की संतोष तृतीय रहीं हैं. साइकिल रेस में झुल्ली की सुषमा पहले, तोशाम से सोनिका द्वितीय व तोशाम से ही मधु तृतीय स्थान पर रही. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम को 2100 रुपये, द्वितीय को 1100 और तृतीय को 750 रुपये की राशि दी गई है.

women championship in bhiwani Tosham Women players Women competition in Bhiwani
प्रतियोगिता में महिलाओं ने विजेता बनने के लिए पूरे जोश व दमखम के साथ दौड़ लगाई

भिवानी: महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बुधवार को कस्बा तोशाम स्थित चौ. सुरेंद्र सिंह खेल परिसर में खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता (women championship in bhiwani) का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ तोशाम के सरपंच राजेश तंवर ने किया. इस प्रतियोगिता में तोशाम की महिला खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया. सरपंच राजेश तंवर ने कहा कि खंड स्तर पर सराहनीय प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को जिला स्तर पर भी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. प्रतियोगिता में भागीदारी से ही प्रतिभा में निखार आता है.

women championship in bhiwani Tosham Women players Women competition in Bhiwani
तोशाम की महिला खिलाड़ियों ने दिखाया दम

ऐसे आयोजन में महिलाओं को अधिक से अधिक भागीदारी करनी चाहिए. इससे महिलाओं को अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ अलग करने का अवसर भी मिलता है. इस मौके पर सीडीपीओ विभूति ने कहा कि खेलों से महिलाओं को अपनी प्रतिभा व क्षमता दिखाने का मौका मिलता है. आज महिलाएं विश्व स्तर पर खेलों के माध्यम से देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ विभूति ने बताया कि प्रतियोगिता में खंड के विभिन्न गांवों की महिलाओं ने हिस्सा लिया. एक दिवसीय प्रतियोगिता में 18 से 30 वर्ष और 30 वर्ष से अधिक आयु वर्गों में अलग-अलग खेलों के मुकाबले हुए.

women championship in bhiwani Tosham Women players Women competition in Bhiwani
साइकिल रेस में प्रतिभागी महिला खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी ताकत.

पढ़ें: 45 साल की कुशल ने नेशनल चैंपियन में जीता गोल्ड, घर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

उन्होंने बताया कि 100 मीटर दौड़ में तोशाम की मुन्नी प्रथम, सागवान की किरण द्वितीय व ढानीमाहू की माया ने तृतीय स्थान अर्जित किया है. वहीं 300 मीटर दौड़ में तोशाम की नीतू प्रथम, खावा की कमलेश द्वितीय व सागवान की किरण तृतीय रही. 400 मीटर दौड़ में बिडौला की मंजू ने प्रथम, खरकड़ी सोहान की अन्नू ने द्वितीय और संडवा की सुशीला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

women championship in bhiwani Tosham Women players Women competition in Bhiwani
प्रतियोगिता में विजेता रही खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए.

पढ़ें: भिवानी में आयोजित हुई महिला खेल प्रतियोगिता, मटका और आलू-चम्मच रेस रही बेहद रोमांचक

मटका दौड़ प्रतियोगिता की विजेता मिरान की सुमन बनीं. जबकि मिरान गांव की ही बादोदेवी दूसरे व तोशाम की शिरोमणी तीसरे स्थान पर रहीं. आलू-चम्मच रेस में खावा की बिमला प्रथम, बागनवाला की सुनीता द्वितीय व झुल्ली की संतोष तृतीय रहीं हैं. साइकिल रेस में झुल्ली की सुषमा पहले, तोशाम से सोनिका द्वितीय व तोशाम से ही मधु तृतीय स्थान पर रही. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम को 2100 रुपये, द्वितीय को 1100 और तृतीय को 750 रुपये की राशि दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.