ETV Bharat / state

भिवानी में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों का आरोप- 'बुलेट बाइक और प्लॉट के लिए करते थे परेशान' - शांति नगर में विवाहिता की संदिग्ध मौत

भिवानी में विवाहिता की संदिग्ध मौत (woman suspicious death in bhiwani) के मामले में मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज के लिए परेशान करने के आरोप लगाए हैं. मृतका के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

woman suspicious death in bhiwani
भिवानी में विवाहिता की संदिग्ध मौत
author img

By

Published : May 23, 2023, 12:39 PM IST

भिवानी में विवाहिता की संदिग्ध मौत

भिवानी: भिवानी के कोंट रोड पर स्थित शांति नगर में विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. मृतका की पहचान कांता के रूप में हुई है. कांता के शव पर चोट के निशान मिले हैं. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाते हुए प्रताड़ित करने की बात कही है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भिवानी नागरिक अस्पताल भेजा है.


भिवानी में विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले की जानकारी देते हुए मृतका कांता के भाई सोमबीर ने बताया कि उसकी बहन को ससुराल में बहुत परेशान किया जाता था. उसके सास, ससुर, पति व ननंद दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. कांता के पति बार-बार बुलेट बाइक की डिमांड करते थे और इसके साथ ही वह शहर में एक प्लॉट की भी मांग कर रहे थे. जब उन्होंने ये देने में सक्षम नहीं होने की बात कही तो आरोपियों ने उसकी बहन को परेशान करना शुरू कर दिया.

पढ़ें : परिजन कनाडा जाने के लिए एयरपोर्ट छोड़कर आए, युवक ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

सोमबीर ने आरोप लगाया कि कांता के शरीर पर चोट के निशान भी हैं. जिस के कारण उन्हें कांता की हत्या किए जाने की आशंका है. भिवानी में महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है. वहीं ससुराल पक्ष के लोग इन आरोपों को झूठा बता रहे हैं. कांता के पति के ताऊ व नाना ने बताया कि उन पर लगाए जा रहे सभी आरोप गलत हैं.

पढ़ें : कॉन्स्टेबल पति को थी इस चीज की लत, संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उनके परिवार का कोई दोष नहीं है. जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सत्यपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने महिला का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

भिवानी में विवाहिता की संदिग्ध मौत

भिवानी: भिवानी के कोंट रोड पर स्थित शांति नगर में विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. मृतका की पहचान कांता के रूप में हुई है. कांता के शव पर चोट के निशान मिले हैं. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाते हुए प्रताड़ित करने की बात कही है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भिवानी नागरिक अस्पताल भेजा है.


भिवानी में विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले की जानकारी देते हुए मृतका कांता के भाई सोमबीर ने बताया कि उसकी बहन को ससुराल में बहुत परेशान किया जाता था. उसके सास, ससुर, पति व ननंद दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. कांता के पति बार-बार बुलेट बाइक की डिमांड करते थे और इसके साथ ही वह शहर में एक प्लॉट की भी मांग कर रहे थे. जब उन्होंने ये देने में सक्षम नहीं होने की बात कही तो आरोपियों ने उसकी बहन को परेशान करना शुरू कर दिया.

पढ़ें : परिजन कनाडा जाने के लिए एयरपोर्ट छोड़कर आए, युवक ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

सोमबीर ने आरोप लगाया कि कांता के शरीर पर चोट के निशान भी हैं. जिस के कारण उन्हें कांता की हत्या किए जाने की आशंका है. भिवानी में महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है. वहीं ससुराल पक्ष के लोग इन आरोपों को झूठा बता रहे हैं. कांता के पति के ताऊ व नाना ने बताया कि उन पर लगाए जा रहे सभी आरोप गलत हैं.

पढ़ें : कॉन्स्टेबल पति को थी इस चीज की लत, संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उनके परिवार का कोई दोष नहीं है. जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सत्यपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने महिला का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.