भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी में महिला की हत्या की वारदात में शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्यारोपी दीपक उर्फ छोटू (24) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि पिछले चार साल से महिला के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि महिला के किसी और से बातचीत करने के शक में उसने महिला की हत्या की थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खून से सने कपड़े और वारदात में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: Bhiwani Crime News: खून से लथपथ मिली महिला की लाश, परिजनों ने मौसी के लड़के पर लगाया हत्या का आरोप
गौरतलब है कि गुरुवार, 17 अगस्त 2023 को दिनदहाड़े घर के अंदर ही महिला की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद मृत महिला के पति ने हत्या का आरोप युवक दीपक उर्फ छोटू पर लगाया था. पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने शुक्रवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि दीपक उर्फ छोटू को भिवानी सदर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से आरोपी दीपक उर्फ छोटू को महिला पर शक हो गया था कि महिला किसी दूसरे युवक के साथ भी बातचीत कर रही है. इसी शक को लेकर पिछले करीब 10 दिनों से महिला और आरोपी के बीच विवाद चल रहा था. आरोपी को यह सहन नहीं हुआ और उसने 10 से 12 बार महिला पर तेजधार हथियार से वार किए. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मृत महिला के पति की शिकायत पर हत्या आरोपी युवक दीपक उर्फ छोटू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया.
जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक पहले से ही महिला की हत्या करने के लिए गांव की एक दुकान से तेजधार हथियार भी खरीदकर लाया था. जिसके बाद उसने घर में अकेली महिला पर हमला कर उसे जान से मार दिया. आरोपी की उम्र 23 से 24 साल के आस-पास है. आरोपी खेतीबाड़ी का काम करता है. आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल तेज धार हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वरुण सिंगला, पुलिस अधीक्षक