भिवानी: कोरोना पॉजिटिव बागनवाला गांव की एक 62 वर्षीय महिला की हिसार के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. उसकी मंगलवार को ही कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई थी. महिला का अंतिम संस्कार हिसार में बुधवार को किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गांव बागनवाला निवासी 62 वर्षीय महिला को दो दिसंबर को तोशाम के एक निजी अस्पताल में लाया गया था. वहां चेकअप के दौरान महिला को टायफाइड बताया गया और 2 दिन की दवाई देकर उसे घर भेज दिया गया. इसके बाद परिजन उसे 5 दिसंबर को हिसार के एक निजी अस्पताल में लेकर गए और उसी दिन वहां से दवाई लेकर आ गए, लेकिन आराम नहीं होने पर महिला को 7 दिसंबर को दोबारा हिसार के निजी अस्पताल में ले जाया गया.
वहां उसे भर्ती कर मंगलवार को उसका कोरोना टैस्ट कराया गया तो महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई. इस पर महिला को उस अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कर ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया, लेकिन आधी रात के बाद महिला को सांस लेने में दिक्कत हुई और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई. इसके बाद बुधवार सुबह हिसार में ही उसके शव का नगर निगम की टीम ने अंतिम संस्कार कर दिया.
सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलोत ने बताया कि मृतक महिला को पहले से किसी तरह की बीमारी नहीं थी. वो अभी हाल ही में टायफाइड से पीड़ित होने के अलावा मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मिली थी.