फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा के गांव लहेडोला में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक रेत से भरे डंपर ने महिला और एक व्यक्ति को कुचल (accident in faridabad) दिया. महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक महिला की उम्र करीब 46 वर्ष बताई जा रही है और वह गांव लहेडोला की रहने वाली थी. वहीं घायल व्यक्ति का नाम सुरजीत आधाना बताया गया है जो कि मौजूदा वार्ड पार्षद हैं.
बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ उस समय सुरजीत साइकिल पर सवार होकर खेतों की तरफ घूमने के लिए जा रहे थे और उसी समय महिला गोबर लेकर खेतों में डालने के लिए जा रही थी. दोनों जैसे ही गांव के बाहरी रास्ते से गुजर रहे थे तो सामने से तेज रफ्तार से आते हुए रेत के डंपर ने महिला और पार्षद को टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें- करनाल सड़क हादसा: धुंध की वजह से दो चचेरे भाइयों की मौत, कुछ दिनों पहले हुई थी दोनों की शादी
टक्कर में महिला की मौत हो गई जबकि पार्षद घायल हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और आसपास के ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठे हो गए. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मंझावली के पास अवैध रूप से खनन किया जा रहा है. रेती चोरी करने के बाद ये डंपर चालक तेज रफ्तार से भाग रहा था.
पुलिस ने इस मामले में परिजनों की शिकायत पर डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक ना तो पुलिस डंपर को पकड़ पाई है ना ही उसके चालक को. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीमें फरार डंपर चालक की तलाश कर रही हैं और उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP