भिवानी: लोहारी जाटू गांव के सुई लिंक ड्रेन पर 28 अगस्त मिले युवक के शव की गुस्थी भिवानी पुलिस ने सुलझा ली है. युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसी की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पत्नी ने पति से तंग आकर और प्रेम प्रसंग के चलते अपने पति की हत्या करा दी.
बता दें कि 28 अगस्त को सुई लिंक ड्रेन के पास से युवक का शव बरामद किया गया था. शव पर चोट के निशान थे और शव को गाड़ी से कुचल कर हत्या को अंजाम दिया गया था, जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुची बवानीखेड़ा पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी.
जांच में पुलिस की सुई सबसे पहले मृतक की पत्नी की ओर घूमी, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो एक के बाद एक राज सामने आने लगे. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि श्रीकांत की हत्या उसी की पत्नी ने प्रेम प्रसंग के चलते करवाई थी. मृतक की पत्नी के कहने पर श्रीकांत को मौत के घाट उतारा गया.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: डेयरी मालिक समेत चार लोगों को बंधकर बनाकर लाखों की लूट
थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि पत्नी के कहने पर प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी. आरोपी बापोड़ा निवासी है, जिसका मृतक युवक श्रीकांत की पत्नी से दो साल पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था. थाना प्रभारी ने ये भी बताया कि मृतक श्रीकांत नशे का भी आदी था, जिससे उसकी पत्नी परेशान भी थी. पुलिस ने वारदात में शामिल मास्टरमाइंड मृतक श्रीकांत की पत्नी और उसके प्रेमी गगन को गिरफ्तार कर लिया है और अभी इस मामले में दो आरोपियों की तलाश जारी है.