ETV Bharat / state

भिवानी में हल्की बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली राहत - rain in bhiwani

भिवानी में शनिवार को हुई बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.

हल्की बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 4:43 PM IST

भिवानी: भिवानी में शनिवार सुबह काली घटाओं के साथ रूक-रूककर हल्की-हल्की फुहारें गिरती रही. शनिवार को हुई बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. लोगों ने सुबह से ही मौसम का लुत्फ लिया.

वही लोगों ने बताया कि सुबह से हो रही हल्की बरसात के चलते आज उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. उन्होंने बताया कि मौसम भी अच्छा हो गया है.

भिवानी में शनिवार को हुई बूंदाबांदी से मौसम सुहावना

सामान्य मानी जाएगी ये बरसात
वहीं मौसम पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि मॉनसून में चार महीने होते हैं. इस बार सामान्य से कुछ कम बरसात हुई हैं. लेकिन यह बरसात सिलसिलेवार हुई है, इसीलिए खेती के लिए काफी लाभदायक है. उनका कहना है कि रूक-रूक कर हो रही बरसात का सिलसिला अभी 25 से दिन और जारी रहेगा. लेकिन इस मौसम की बरसात सामान्य ही मानी जाएगी.

भिवानी: भिवानी में शनिवार सुबह काली घटाओं के साथ रूक-रूककर हल्की-हल्की फुहारें गिरती रही. शनिवार को हुई बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. लोगों ने सुबह से ही मौसम का लुत्फ लिया.

वही लोगों ने बताया कि सुबह से हो रही हल्की बरसात के चलते आज उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. उन्होंने बताया कि मौसम भी अच्छा हो गया है.

भिवानी में शनिवार को हुई बूंदाबांदी से मौसम सुहावना

सामान्य मानी जाएगी ये बरसात
वहीं मौसम पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि मॉनसून में चार महीने होते हैं. इस बार सामान्य से कुछ कम बरसात हुई हैं. लेकिन यह बरसात सिलसिलेवार हुई है, इसीलिए खेती के लिए काफी लाभदायक है. उनका कहना है कि रूक-रूक कर हो रही बरसात का सिलसिला अभी 25 से दिन और जारी रहेगा. लेकिन इस मौसम की बरसात सामान्य ही मानी जाएगी.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 17 अगस्त।
भादो माह में हो रहा है श्रावण की झड़ी का एहसास
शनिवार को सुबह से ही गिरती रही रूक-रूककर बौछारे
मौसम हुआ खुशग्वार, फसलों के लिए लाभदायक है बरसात
श्रावण माह समाप्त हो चुका है। भादो की शुरूआत हुई है, लेकिन श्रावण की फुहारों का एहसास तो शनिवार को ही हुआ। दिनभर रूक-रूककर हल्की फुहारे गिरती रही और मौसम खुशग्वार रहा। पिछले तीन-चार दिन से उमस भरी गर्मी ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया था। एक तो जिस्म पर चिपचिपाहट दूसरा उमस के साथ गर्मी। आम आदमी इसमें काफी परेशान था।
Body: शनिवार सुबह काली घटाओं के साथ चेतावनी तो यह मिल रही थी कि इंद्रदेव जमकर बरसेंगे, दम भर बरसेंगे। लेकिन सांय होते-होते ऐसा कुछ नहीं हुआ। रूक-रूककर फुहारे गिरती रही। बूंदाबांदी की इस झड़ी से मौसम खुशग्वार हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। शहर में सुबह से लोगों ने खुशग्वार मौसम में घरों से निकलना शुरू कर दिया। कभी फुहारे तेज होती तो लोग सडक़ के किनारे दाये-बाये हो जाते और रूकते ही फिर से आवागमन को सिलसिला शुरू हो जाता। इंद्रदेव की मेहरबानी के चलते किसानों के चेहरे खिले। उनका कहना है कि बूंदाबांदी उनके खेतों में वरदान साबित होगी।
Conclusion: वही भिवानीवासियों ने बताया कि सुबह से हो रही हल्की बरसात के चलते आज उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। उन्होंने बताया कि मौसम भी खुशग्वार हो गया है। वही मौसम पर नजर रखने वाले विशेषज्ञ सुनैना पांडेय का कहना है कि मानसून में चार महीने होते हैं। इस बार सामान्य से कुछ कम बरसात हुई हैं। लेकिन यह बरसात सिलसिलेवार हुई है। इसीलिए खेतों के लिए काफी लाभदायक है। उनका कहना है कि रूककर हो रही इस बरसात का सिलसिला अभी 25 से दिन ओर जारी रहेगा। यह हो सकता है कि बूंदाबांदी के इस सिलसिले में समय को अंतर हो, लेकिन इस मौसम की बरसात सामान्य ही मानी जाएगी।
बाईट : भिवानीवासी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.