भिवानी: दिसंबर महीने का एक सप्ताह बीत चुका है. जिसके चलते हरियाणा में भी मौसम (Weather Condition in Haryana) ने अब करवट लेनी शुरू कर दी है. बात अगर तापमान की करें तो दिन का तापमान 24 से 25 डिग्री और रात का 8 से 9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है. सुबह के समय काभी धुंध पड़ने लगी है. राजस्थान से सटे भिवानी जिले के ग्रामीण तबके में भयानक धुंध देखने को मिल रही है.ट
सर्दी के मौसम में धुंध पड़ने से किसान खुश हैं. ये कोहरा फसलों के लिए काफी फायदेमंद बताा जा रहा है. मौसम परिवर्तन का असर आम जन-जीवन पर भी दिखाई देने लगा है. धुंध के कारण यातायात प्रभावत हो रहा है तो रोजमर्रा के कार्य भी देरी से शुरू हो रहे हैं. सूखी ठंड के कारण खांसी-जुकाम के मरीज भी बढ़ने लगे हैं.
इस बारे में भिवानी के किसान रामनिवास व बृजपाल ने कहा कि अगर पाला नहीं जमा तो ये धुंध फसलों के लिए काफी फायदेमंद है. उनका कहना है कि कोहरा अभी और अधिक पड़ना चाहिए ताकि फसल अच्छी हो और किसानों को फायदा हो. खासतौर पर गेहूं, सरसों व ग्वार की फसलों को धुंध व ठंड का सीधा फायदा मिलेगा.
मौसम विशेषज्ञ डॉ. देवीलाल ने बताया कि आने वाले चार-पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. किसान गेहूं और सरसों में पानी लगाने लगे हैं, जिसके कारण नमी से हल्की धुंध दिखाई दे रही है जो कि फसलों के लिए काफी फायदेमंद है. सुबह और शाम के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन दिन का समय अभी भी शुष्क ही है.
ये भी पढ़ें- फिर बढ़ेगी ठंड: हरियाणा समेत चंडीगढ़ और पंजाब में इन दो दिन तेज बारिश की संभावना